महिला कांग्रेस नेता के बयान पर भड़के हर्ष सांघवी – कहा: ‘खिलाड़ियों का अपमान करना बंद करो, गंदी राजनीति तुम्हारे खून में है’

महिला कांग्रेस की सोशल मीडिया प्रभारी नताशा शर्मा के गुजरात की खिलाडिय़ों को लेकर किए गए ट्वीट के बाद सियासत में गर्मागर्मी शुरू हो गई…

महिला कांग्रेस की सोशल मीडिया प्रभारी नताशा शर्मा के गुजरात की खिलाडिय़ों को लेकर किए गए ट्वीट के बाद सियासत में गर्मागर्मी शुरू हो गई है।

खेल मंत्री और गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने कांग्रेस नेता नताशा शर्मा के विवादित ट्वीट पर ट्वीट कर जवाब दिया और कहा, ‘यह पहली बार नहीं है जब कांग्रेस ने देश या गुजरात की निंदा की है। बंटवारे की गंदी राजनीति आपके खून में है। एक संयुक्त राष्ट्र का विचार हमारी रगों में है। आखिर कांग्रेस गुजरात के लिए इतनी नफरत कहां से लाती है? यहां एक बार फिर उनका किरदार गुजरात की जनता के सामने आया है! खिलाड़ियों का अपमान करना बंद करो। #CommonwealthGames में गुजरात के एथलीटों ने 5 पदक जीते हैं। भारत 61 पदकों के साथ विश्व में शीर्ष 5 में स्थान पर है।

सांघवी ने आगे ट्वीट किया कि, ‘कांग्रेस की इस मानसिकता के लिए उन्हें गुजरात के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों से माफी मांगनी चाहिए। इस तरह के अपमानजनक शब्दों से देश को खेल के मैदान में उतारना बहुत ही निंदनीय है। जब वह सत्ता में थी और आज भी कांग्रेस देश को तोड़ने का काम कर रही है।’

आगे सांघवी ने भी ट्वीट कर कहा, ‘देश आजादी के 75 साल का जश्न मना रहा है और वे मिलकर आजादी का अमृत महोत्सव मनाकर अगले 25 साल को सुनहरा बनाने की कोशिश कर रहे हैं. टीम इंडिया के खिलाड़ी “टीम भावना” के साथ हमारे महान देश भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं।

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता नताशा शर्मा ने ट्वीट कर खिलाड़ियों का अपमान किया था, ‘कोई गुजरात से भी गोल्ड मेडल लाया है खेलो में, फिर बैंक लूटकर भगाने में ही गोल्ड मेडलिस्ट है’। हालांकि इस ट्वीट के बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया के लोग खासकर गुजराती उन्हें सोशल मीडिया के जरिए जोशीला रिस्पॉन्स दे रहे हैं। लोगों ने नताशा की नॉलेज पर भी सवाल उठाए। लोगों ने अब नताशा को अखबार पढ़कर अपडेट रहने की सलाह दी।

हालांकि, बाद में लोगों ने नताशा को जवाब देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया, उन्होंने ट्वीट डिलीट कर दिया और बाद में लोगों से माफी मांगी।