इंश्योरेंस आज हर व्यक्ति के लिए बेहद जरूरी चीज है. यह न केवल एक निवेश है बल्कि सोशल सिक्योरिटी की गारंटी देता है. अप्पर और मिडिल क्लास फैमिली मैं तो अक्सर लोग इंश्योरेंस करवा लेते हैं लेकिन गरीब परिवारों के लिए इंश्योरेंस का प्रीमियम भरना बेहद काफी मुश्किल होता है. लेकिन अगर आपसे कहा जाए कि प्रीमियम के तौर पर आपको हर महीने केवल ₹1 भरना है तो गरीब से गरीब परिवारों के सदस्य इतना कर सकते है. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ऐसे ही स्कीम है.
गरीब परिवारों की सोशल सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए सरकार यह स्कीम लेकर आई थी. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में 12 रूपये सालाना के मामूली प्रीमियम पर ₹200000 तक का एक्सीडेंट कवर मिलता है। इसकी बड़ी खासियत यह है कि इसमें साल में एक बार ही प्रीमियम देना पड़ता है और वह भी ₹1. इसके लिए आपको अलग से जतन करने की भी जरूरत नहीं है. यह आपके बैंक अकाउंट से ऑटोमेटिक डिडक्ट हो जाता है.
सरकार की स्कीम में पंजीकरण कराना बेहद आसान है. इसके लिए आप अपने किसी भी नजदीकी बैंक में जाकर आवेदन कर सकते. आप चाहे तो बैंक मित्र की भी मदद ले सकते हैं या फिर इंश्योरेंस एजेंट से भी संपर्क कर सकते. सरकारी ओर प्राइवेट बीमा कंपनियां के साथ मिलकर यह सेवा देती है.
इसमें 18 साल से 70 साल की उम्र का कोई भी व्यक्ति इसका लाभ ले सकता है.70 साल की उम्र पार करने पर कवर खत्म हो जाएगा. स्किन का लाभ उठाने के लिए बैंक में अकाउंट होना अत्यंत जरूरी है. साथ ही 31 मई को यानी प्रीमियम कटने के दौरान खाते में बैलेंस होना जरूरी है. बैंक खाता बंद हुआ तो पॉलिसी कैंसिल हो जाएगी.