भगवान की पूजा करते समय भूल कर भी मत करे ऐ गलती, वरना समस्या ख़तम होने का नाम ही नहीं लेंगी

व्यक्ति के जीवन पर ग्रहों और नक्षत्रों का कुछ अलग ही प्रभाव पड़ता है। अक्सर आप लोग देखते और सुनते होगे की ग्रहों  नक्षत्रों के…

व्यक्ति के जीवन पर ग्रहों और नक्षत्रों का कुछ अलग ही प्रभाव पड़ता है। अक्सर आप लोग देखते और सुनते होगे की ग्रहों  नक्षत्रों के बुरे प्रभाव के कारण परेशानियों से घिरा रहता है व्यक्ति। और उसके जीवन में एक के बाद एक आर्थिक और शारीरिक मुश्किलों आती रहती है।

ऐसे में इन समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए कुछ टिप्स आपके काम आ सकती है यह उपाय मंगलवार या फिर शनिवार के दिन करना आपके लिए फायदा कारक होगा।

शनिवार के दिन ऐसा करें तो आप अपनी मुश्किलों में से तुरंत ही बाहर निकल सकते हैं। और आप शनिवार को दिन मुर्दा घर की तरफ चाहते हो तो आप कभी भी मत जाना और आप वहां पहुंच भी गए हो तो वहां एक सिक्का रख कर वापस आ जाना यह शुभ माना जाएगा लेकिन अंदर कभी भी मत जाना।

आप ऐसा करेंगे तो आप पर देवी प्रसन्न होगी और आप पर आने वाली आकस्मिक समस्या का हल हो जाएगा। फिर आपको गेहूं का आटा लेकर उसको अलग-अलग तीन तालाब में फेंकना होगा। ऐसा करने से आपके जीवन में आने वाली ग्रहों की समस्या दूर होगी।

आप अपने रोज ब रोज के जीवन में हनुमान चालीसा का पाठ कीजिए। और सुबह उठकर पहले सूर्य नमस्कार कीजिए उसके अलावा सतत 5 मंगलवार हनुमान जी को तेल चढ़ाएं। ऐसा करने से आपके जीवन में आने वाली अलौकिक समस्याओं आपसे दूर रहेगी।

ताम्र पात्रों में पानी लीजिए और उसमें गंगाजल और लाल चंदन मिक्स करें फिर उसे अपने मंदिर में रखें फिर आप उसे दरवाजे पर रख दे एक दिन रखने से आपकी समस्याओं दूर हो जाएगी और नई समस्याओं आपके सामने आएगी भी नहीं।

बजरंगबली की पूजा में साफ-सफाई और शुद्धता का विशेष ध्यान रखना जरूरी है। किसी प्रकार की अशुद्धता नहीं होनी चाहिए। जब भी हम पूजा करें तो हमें तन और मन से शुद्ध होना चाहिए।

पूजा के दौरान अपने मन को गलत विचारों की ओर न भटकने दें। ये कुछ सामान्य सावधानियां हैं जिन्हें हनुमानजी की पूजा करते समय ध्यान में रखना चाहिए।