पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर राशिद लतीफ ने बताया कि, विराट कोहली के खराब फॉर्म के जिम्मेदार रवि शास्त्री

भारतीय क्रिकेट टीम के रन मशीन कहलाने वाले और भारतीय क्रिकेट टीम के भूतपूर्व कप्तान महीनों से रन बनाने के लिए अपनी मेहनत कर रहे…

भारतीय क्रिकेट टीम के रन मशीन कहलाने वाले और भारतीय क्रिकेट टीम के भूतपूर्व कप्तान महीनों से रन बनाने के लिए अपनी मेहनत कर रहे हैं। इनके यहां खराब फॉर्म की एक झलक आईपीएल में भी दर्शकों को दिखाई दी थी। विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने 2 साल से किसी भी इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में शतक नहीं लगाया है।

विराट कोहली के यह खराब फॉर्म पर भारतीय क्रिकेट टीम के कई दिग्गजों और बाहर की क्रिकेट टीमों के दिग्गजों ने भी बड़े-बड़े बयान दिए हैं। उसमें से एक क्रिकेटर की बात करें तो पाकिस्तान के भूतपूर्व कप्तान राशिद लतीफ का नाम भी इसमें शामिल हो गया है मगर लतीफ ने गोली की खराब फॉर्म को लेकर अजीबोगरीब बयान दे दिया है।

लतीफ का यह मानना है कि पूर्व कोच रवि शास्त्री की वजह से कोहली इस खराब फॉर्म में जुड़ गए हैं और यह फॉर्म उसने जारी रखा है। यह बात लतीफ ने एक यूट्यूब चैनल के द्वारा सभी लोगों को की थी। दरअसल बात ऐसी है कि कोहली को रवि शास्त्री ने उसके खराब फॉर्म को लेकर एक सलाह दी थी कि तुम एक ब्रेक ले लो।

कोचिंग से रवि शास्त्री का कुछ लेना-देना नहीं था
किसने कहा यह सब उन्हीं की वजह से हुआ है इस पर लतीफ ने आगे भी कहा कि 2019 में अपने अनिल कुंबले जैसे प्लेयर को साइडलाइन करते हुए रवि शास्त्री को कोच बनाया था मुझे नहीं पता था कि उनके पास मान्यता थी या नहीं वह एक ब्रॉडकास्टर था उसका कोचिंग से कुछ लेना-देना ही नहीं था।

उसके आगे लतीफ ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि विराट कोहली के अलावा रवि शास्त्री को अंदर लाने में किसी और की भी भूमिका होगी मगर दांव गुस्सा पढ़ रहा है यह सही है या गलत थे आप ही बताएं।

2017 में शास्त्री को बनाया गया था फूल टाइम कोच
आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता देते हैं कि रवि शास्त्री पहली बार टीम इंडिया के साथ बतौर डायरेक्टर 2014 में जुड़े थे इसी दौरान उनका कार्यकाल वर्ल्ड कप 2016 तक ही था। रवि शास्त्री के कार्यकाल की बात करे तो भारत ने ऑस्ट्रेलिया में दो टेस्ट सीरीज जीती थी।