Bageshwar Dham गई महिला की रहस्यमय मौत, एंबुलेंस ने कहा- शव को जहां ले जाना है वहां ले जाओ…

मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) के बागेश्वर धाम(Bageshwar Dham) में इन दिनों धार्मिक महाकुंभ का आयोजन हो रहा है और पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री(Dhirendra Krishna Shastri) भी…

मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) के बागेश्वर धाम(Bageshwar Dham) में इन दिनों धार्मिक महाकुंभ का आयोजन हो रहा है और पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री(Dhirendra Krishna Shastri) भी इस महाकुंभ में दिव्य चमत्कारी दरबार का आयोजन कर रहे हैं. इस दैवीय चमत्कारी दरबार में 15 फरवरी को भारी भीड़ के बीच एक बीमार महिला अपनी पीड़ा से याचना करने आई, उसकी फरियाद गिने जाने से पहले ही उसकी मौत हो गई। वह काफी बीमार थी.मृतक महिला की पहचान उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद की रहने वाली नीलम देवी के रूप में हुई है.

महिला के पति देवेंद्र सिंह ने कहा कि वह बीमार थी और मैं रोज उसके साथ चक्कर लगाता था, लेकिन इसी बीच उसकी तबीयत खराब हो गई। 14 फरवरी को उनकी तबीयत भी बिगड़ी और 15 तारीख की सुबह उनका निधन हो गया. देवेंद्र सिंह ने कहा कि 15 फरवरी को मैं नीलम देवी को अपने साथ Bageshwar Dham कोर्ट में पैरवी कराने ले गया, जिसके बाद नीलम देवी की मौत हो गई.

पति देवेंद्र सिंह के मुताबिक नीलम लंबे समय से किडनी की बीमारी से पीड़ित थी. देवेंद्र सिंह ने कहा कि जब हमने Bageshwar Dham के बारे में सुना तो हम यहां आकर प्रतिदिन परिक्रमा करते थे, जब भी पत्नी की तबीयत खराब होती तो सन्यासी बाबा भभूति देकर उसका इलाज कर देते थे. दिल्ली में डॉक्टर हैरान थे कि यह कैसे हो रहा है। 8 महीने से आराम से खा रही थी, घूम रही थी।

लेकिन अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई और उनका निधन हो गया। देवेंद्र सिंह ने कहा, ‘Bageshwar Dham से मिली भभूति उसकी पत्नी को देने ही वाली थी कि पुलिस आई और कहा- महिला को यहां से ले जाओ। उसे कार में बिठाकर दो घंटे तक खेत के पास खड़ा रखा। इसके बाद एंबुलेंस आई और उसे अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद वह एंबुलेंस छोड़कर चले गए और बोले- शव को जहां ले जाना है वहां ले जाओ।

हालांकि इस मामले में थाना प्रभारी का कहना है कि महिला का पोस्टमॉर्टम जिला अस्पताल में कराया गया है. रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। गौरतलब है कि बागेश्वर धाम में 13 फरवरी से धर्म महाकुंभ का भव्य कार्यक्रम शुरू हो चुका है, जो 18 फरवरी तक चलेगा.