पिता-पुत्र की बाइक को टेंपोने मारी टक्कर, बेटे की सारवार के दौरान मौत “ॐ शांति”

राज्य में कई दुर्घटनाएं होती रहती हैं। इस हादसे में कई लोगों की मौत हो जाती हे। जरा सी लापरवाही जान ले लेती है. तभी ओरवाड़ हाईवे पर ढाबा में खाना खाने आए दमन के पिता-पुत्र की बाइक ओरवाड़ हाईवे पार करते समय टेंपो से टकरा गई। इस दुर्घटना में पुत्र की मोत हो गई.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दमन के भीमपुर निवासी नारायणसिंह लाखुसिंह राजपूत (50) उनका पुत्र गणेश नारायणसिंह राजपूत (17) बाइक नंबर GJ-15-DG-2622 पर ओरबा हाईवे पर भोजन करने आए थे.

बाद में दोनों बाइक से घर जाने के लिए निकले तो वापी से तेज रफ्तार से आ रहे इसर टेंपो नंबर GJ-01- CY-7798 के चालक ने रामदेव ढाबा के सामने ओरवाड़ नेशनल हाईवे क्रॉसिंग पर पिता-पुत्र को टक्कर मार दी.

गंभीर रूप से घायल दोनों को 108 की मदद से वापी हरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान गणेश नारायण सिंह की दर्दनाक मौत हो गई। घटना को लेकर पारडी थाने में शिकायत दर्ज कर पारडी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कर आगे की कार्रवाई शुरू की है.

Today’s Horoscope, 03 October 2023: आज का राशिफल Today’s Horoscope, 02 October 2023: आज का राशिफल Today’s Horoscope, 01 October 2023: आज का राशिफल Today’s Horoscope, 30 September 2023: आज का राशिफल Today’s Horoscope, 29 September 2023: आज का राशिफल
Today’s Horoscope, 03 October 2023: आज का राशिफल Today’s Horoscope, 02 October 2023: आज का राशिफल Today’s Horoscope, 01 October 2023: आज का राशिफल