IPL 2023 नीलामी को लेकर सबसे बड़ी खबर – 991 खिलाड़ियों ने कराया रजिस्ट्रेशन

इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल 2023 का बिगुल बज चुका है। इस बार 23 दिसंबर को कोच्चि में होने वाली मिनी नीलामी के लिए 714 भारतीयों…

इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल 2023 का बिगुल बज चुका है। इस बार 23 दिसंबर को कोच्चि में होने वाली मिनी नीलामी के लिए 714 भारतीयों समेत कुल 991 क्रिकेटरों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. आगामी आईपीएल में खेलने के लिए होने वाली नीलामी में भारत समेत 14 देशों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने यह जानकारी दी है। इस बयान में सचिव जय शाह ने कहा है कि इस बार मिनी नीलामी में 87 खिलाड़ी बोली लगा सकते हैं. जिनमें से विदेशी खिलाड़ियों की संख्या 30 होगी।

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने क्या कहा?
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एक बयान में कहा कि अगर फ्रेंचाइजियों को अगले सत्र में अपनी टीम में अधिकतम 25 खिलाड़ी रखने की अनुमति मिलती है तो मिनी नीलामी में कुल 87 खिलाड़ियों के लिए बोली लगाई जाएगी। जिसमें 30 विदेशी खिलाड़ी शामिल होंगे। अब तक प्रत्येक टीम में अधिकतम 25 खिलाड़ियों को ही अनुमति दी जाती है। इसमें अधिकतम 8 विदेशी ठहर सकते हैं।

जानकारी के मुताबिक इस मिनी नीलामी में 277 विदेशी खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. इन सभी खिलाड़ियों की लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के सबसे ज्यादा 57 क्रिकेटर शामिल होंगे. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के 52 खिलाड़ी होंगे। जबकि वेस्टइंडीज से 33, इंग्लैंड से 31, न्यूजीलैंड से 27, श्रीलंका से 23, अफगानिस्तान से 14, आयरलैंड से 8, नीदरलैंड से 7, बांग्लादेश से 6, यूएई से 6, जिम्बाब्वे से 6, नामीबिया से 5 और 2 हैं। शामिल। स्कॉटलैंड से। शामिल है।

इस नीलामी में 786 अनकैप्ड खिलाड़ी होंगे
मिनी नीलामी में शामिल कुल खिलाड़ियों में से 185 कैप्ड (राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने वाले) और 786 अनकैप्ड होंगे। जबकि एसोसिएट देशों के 20 खिलाड़ी हैं। इस लिस्ट में 604 अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं, जिनमें से 91 पहले आईपीएल का हिस्सा रह चुके हैं।

गौरतलब है कि सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने कप्तान केन विलियमसन और निकोलस पूरन को रिलीज कर दिया है। इसके साथ ही जेसन होल्डर को लखनऊ ने जबकि मयंक अग्रवाल को पंजाब किंग्स ने रिलीज किया था। इसके पीछे की वजह खराब प्रदर्शन के साथ-साथ इन खिलाड़ियों की कीमत भी थी। विलियमसन और पूरन के रिलीज होने से सनराइजर्स के पर्स में 24.75 करोड़ रुपए आ गए। अब देखा जाए तो सनराइजर्स हैदराबाद के पास सबसे ज्यादा 42.25 करोड़ रुपए का पर्स है।