ट्रेन में ऑनलाइन टिकिट बुक करवाने से पहले खास ध्यान रखे इस बात का, बदल गए नियम

ट्रेन से कहीं जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको कुछ बातो का ध्यान रखना जरूरी है. दरअसल रेलवे ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग के…

ट्रेन से कहीं जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको कुछ बातो का ध्यान रखना जरूरी है. दरअसल रेलवे ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग के नियम बदल दिए है.अब इंडियन रेल्वे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉपोरेशन ऑनलाइन टिकट बुक करने वाले लोगों को अब अपना मोबाइल नंबर और ईमेल का वेरिफिकेशन कराना होगा. इसके बाद ही आप ऑनलाइन ट्रेन का टिकट ले सकेंगे.इस वेरिफिकेशन में आपको 50 से 60 सेकंड का समय लगेगा. इसके बिना आप टिकट बुक नहीं कर सकेंगे.

अक्सर टिकट खरीदने वाले यात्रियों को इस प्रक्रिया से नहीं गुजरना होगा. जिन लोगों ने कोरोना संक्रमण की वजह से लंबे समय से ट्रेन का टिकट बुक नहीं कराया है. ऐसे यात्रियों को आईआरसीटीसी के पोर्टल से टिकट खरीदने के लिए पहले उन्हे अपने मोबाइल नंबर और ईमेल को वेरीफाई करना होगा. इसके बाद ही वह ट्रेन का टिकट ऑनलाइन खरीद सकेंगे.

जब आप आईआरसीटीसी पोर्टल पर लॉगिन करेंगे तो वेरीफिकेशन विंडो खुलती है. इस पर पहले से रजिस्टर्ड ईमेल और मोबाइल नंबर डालें. बाई तरफ एडिट ओर दाई तरफ वेरिफिकेशन का विकल्प होगा. एडिट विकल्प को चुनकर आप अपना फोन नंबर या ईमेल चेंज कर सकते हैं. वेरीफिकेशन का ऑप्शन चुनने पर आपके नंबर पर ओटीपी आएगा. ओटीपी डालने पर आपका मोबाइल नंबर वेरीफाई हो जाता है.इसी तरफ ईमेल के लिए वेरीफिकेशन करना होगा. ई-मेल पर मिले ओटीपी के माध्यम से इसे वेरीफाई किया जाता है.