हिंदी मातृभाषा नहीं है ऐसा कहने वाले किच्चा सुदीप पर भड़के अजय देवगन पूछा फिल्में क्यों डब करते हो?

पिछले कुछ समय से साउथ सिनेमा के फिल्मों का दबदबा बढ़ता ही जा रहा है। और आपके आंखों के सामने ही साउथ फिल्म करोड़ों रुपए…

पिछले कुछ समय से साउथ सिनेमा के फिल्मों का दबदबा बढ़ता ही जा रहा है। और आपके आंखों के सामने ही साउथ फिल्म करोड़ों रुपए की कमाई भी करती है। इस बीच साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। इस विवाद की शुरुआत साउथ इंडस्ट्री के हिट विलन किच्चा सुदीप के एक वीडियो इंटरव्यू से हुई है। इस वीडियो इंटरव्यू की बात करें तो किच्चा सुदीप(Kicha Sudeep) ने कहा कि हिंदी भाषा हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है। थोड़े ही समय में हमारी भाषा राष्ट्रीय भाषा बनने वाली है ऐसे कुछ बयान दिए। इस बयान पर बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन(Ajay Devgan) भड़क गए। और एक्टर को मुंहतोड़ जवाब दिया।

क्या कहा अजय देवगन ने?
अजय देवगन ने अपने टि्वटर अकाउंट में ट्वीट कर कर लिखा की पिक्चर सुदीप मेरे भाई आपके अनुसार अगर हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है तो आप अपनी मातृभाषा की फिल्मों को हिंदी में क्यों डाल कर के डिलीट करते हो? और आगे कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा है और हमारी मातृभाषा थी और हमारी मातृभाषा रहेगी।

किच्चा सुदीप ने कहा था कि पैनइंडिया फिल्में कन्नड़ में बन रही है। मैं इस पर एक छोटा सा रिएक्शन करना चाहूंगा। हिंदी अब नेशनल लैंग्वेज नहीं रह गई है । आज बॉलीवुड में पैनइंडिया फिल्में की जा रही है। वह तेलुगु और तमिल फिल्मों का रीमेक भी बना रहे हैं। लेकिन इसके बाद भी स्ट्रगल जारी है आज हम वह फिल्में बना रहे हैं जो दुनिया भर में लोगों देखते हैं।

किच्चा सुदीप का पलटवार
अजय देवगन ने जो कीचचा सुदीप को जवाब दिया था उस पर किच्चा सुदीप ने ट्वीट किया और उन्हें सफाई दी कि सर चीज कॉमेंट्स में मैंने वह बात कही मुझे लगता है कि मेरी उस बात को बहुत अलग तरीके से लिया गया है शायद मैं अपनी बात को बेहतर ढंग से आपके सामने तभी रख सकूं जब मैं आपसे मिलूंगा। मेरी बात को कहने का मतलब यह नहीं था कि मैं किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचा हूं उत्तेजित करूं या फिर किसी विवाद को बढ़ावा दूं मैं ऐसा क्यों हूं करूंगा सर आप ही बताइए।

अभी लोगों में इस विवाद पर चर्चा हो रही है और लोग कह रहे हैं कि किच्चा सुदीप में गलत कहा है इसलिए वह माफी मांग ले नहीं तो उसके लिए अच्छा नहीं होगा। कुछ लोग तो यह कह रहे हैं कि यह बोले वह अच्छा नहीं बोले।

इसलिए आगे उसकी फिल्म नहीं चलेगी ऐसे कई तरह की अटकलें सामने आ रही है।