टीम इंडिया से बाहर होने के बाद छलका धवन का दर्द, बोले- ‘बात हार-जीत की नहीं है…’

श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। बीसीसीआई ने मंगलवार देर रात इसकी घोषणा की। बता…

श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। बीसीसीआई ने मंगलवार देर रात इसकी घोषणा की। बता दें कि हार्दिक पांड्या को टी20 सीरीज के लिए टीम की कमान सौंपी गई है, जबकि वनडे सीरीज में रोहित शर्मा टीम की कमान संभालेंगे। टी20 सीरीज के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल को आराम दिया गया है।

इन सातों ने सेलथर्स के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन को वनडे टीम में मौका नहीं दिया है। धवन जहां पहले ही टी20 और टेस्ट टीम से बाहर हो चुके थे, वहीं अब उन्हें वनडे टीम से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. इसके साथ ही टीम इंडिया में जगह नहीं मिलने पर शिखर धवन ने अपना रिएक्शन दिया है.

शिखर धवन से कही ये बात
हम सभी जानते हैं कि शिखर धवन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और श्रीलंका के खिलाफ टीम की घोषणा के बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह ट्रेनिंग करते नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है कि यह जीतने और हारने के बारे में नहीं बल्कि लीवर के बारे में है। काम करते रहो और बाकी सब भगवान की इच्छा के अनुसार चलेगा। हालांकि इसके बाद धवन ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम से भी डिलीट कर दिया।

नजर बांग्लादेश दौरे पर आई थीं
बता दें कि शिखर धवन बांग्लादेश के खिलाफ मैच में बुरी तरह फ्लॉप रहे थे और उनके बल्ले से रन निकलना मुश्किल हो गया था. इसके साथ ही टीम इंडिया भी मजबूत शुरुआत देने में नाकाम रही। बांग्लादेश दौरे पर तीन वनडे में 3, 8, 7 रन बनाए और पिछली पांच पारियों में वह सिर्फ 49 रन ही बना सके. हालांकि अब टीम में उनकी जगह युवा बल्लेबाज इशान किशन और शुभमन गिल को मौका दिया गया है. बता दें कि धवन ने इस साल टीम इंडिया के लिए कुल 22 वनडे खेले, जिसमें वह सिर्फ 688 रन ही बना सके।

भारत ने कई मैच जीते
शिखर धवन टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में 34 टेस्ट मैचों में 2315 रन, 167 वनडे में 6793 रन और 68 टी20 मैचों में 1759 रन बना चुके हैं लेकिन साल 2022 उनके लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा.