आम आदमी पार्टी (AAP) से जुड़े एक नेता के वीडियो अचानक सियासी माहौल को गरमा दिया है। इस वायरल वीडियो (Viral Video) में सीसीटीवी में दिखाई दे रहा जो शख्स महिला के साथ खड़ा है, वह आम आदमी पार्टी के विधायक( MLA) भूपत भयानी (Bhupat Bhayani Video) हैं। लड़की से करीबी रिश्ते के कारण वे अपने विधानसभा विसावदर से 500 किलोमीटर दूर सूरत( Surat) कड़ोदरा के सूरज होटल के कमरे में समय बिता रहे थे।
जब इस बात की जानकारी उनके पति को हुई तो वह खुद यहां पहुंच गए और उनके पहुंचते ही विधायक मुंह पर रूमाल बांधकर होटल से निकल गए। इस वीडियो के सामने आने के बाद आम आदमी पार्टी विधायक द्वारा एक लड़की के साथ रंगरेलियां मनाने का मामला राजनीतिक तौर पर काफी चर्चा का विषय बन गया है।
गुजरात में विधानसभा चुनावों में पांच सीटें जीत विधानसभा में पहुंची आम आदमी पार्टी के लिए गुजरात में मुश्किलें कम नहीं हो रही है। पार्टी के युवा नेता युवराज सिंह जडेजा डमीकांड में जेल हैं तो अब पार्टी के एक विधायक की वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो मे विधायक एक महिला के साथ हैं। महिला ने कपड़े से मुंह ढका हुआ है।
Bhupat Bhayani Video
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही होटल की सीसीटीवी फुटेज में दावा किया जा रहा है कि महिला पर पति पीछे से आया तो विधायक मुंह पर रुमाल रखकर भाग निकले। मौजूदा विधायक का महिला के साथ का इस सीसीटीवी वीडियो ने गुजरात में राजनीति में हड़कंप मच दिया है। इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चा भी हो रही है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह वीडियो सूरत के एक होटल का बताया जा रहा है। दावा है कि आम आदमी पार्टी के विधायक एक महिला के साथ होटल/गेस्ट हाउस पहुंचे। रिसेप्शन पर फॉर्मेलटीज के बाद विधायक महिला को लेकर रूम में आए। पीछे से महिला के पति के आने पर विधायक वहां से मुंह पर रुमाल रखा निकल लिए। इस वीडियो में आम आदमी पार्टी के विसावदर से विधायक भूपत भयाणी के होने का दावा किया जा रहा है। आप विधायक के इस वीडियो पर अभी तक पार्टी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
08 जून का है वीडियो
सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुए यह आठ जून का है। वीडियो और महिला के साथ हाेटल में जाने और फिर वहां से निकल लेने के दावे पर आप विधायक ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। भूपत भयााणी विसावदर के विधायक हैं। पाटीदार समुदाय से आने वाले भायाणी अपने क्षेत्र में काफी लोकप्रिय है। इसी के चलते उन्हाेंने अंतिम वक्त पर कांग्रेस छोड़क बीजेपी से तत्कालीन विधायक हर्षद रीबडिया को शिकस्त दी थी, हालांकि चुनाव परिणाम आते ही भयाणी के पार्टी छोड़ने की अटकलें लगी थीं, लेकिन भयाणी ने बाद में खंडन किया था। इस ताजा मामले में आम आदमी पार्टी ने विधायक का निजी मामला कहते हुए पल्ला झाड़ लिया है। तो वहीं विधायक ने कानूनी सलाह लेने के बाद इस मुद्दे पर बोलने की बात कही है।