बेटा न होने पर 56 साल की मां ने अपने ही गर्भ में दिया अपने बेटे के बच्ची को जन्म

मां को दुनिया में सबसे ऊंचा स्थान दिया गया है। क्योंकि एक मां अपने बच्चे को कभी दर्द में नहीं देख सकती। वह खुद दर्द…

मां को दुनिया में सबसे ऊंचा स्थान दिया गया है। क्योंकि एक मां अपने बच्चे को कभी दर्द में नहीं देख सकती। वह खुद दर्द सहती है और अपने बच्चे की सभी जरूरतों को पूरा करती है। अब अमेरिका से एक बेटे के प्यार की अनोखी कहानी सामने आई है। जहां एक मां अपने बेटे को पिता बनने का सौभाग्य देती है, वहीं उसके बेटे का जीवन बेहतर हुआ है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nancy Hauck (@nancyhauck)

जानकारी के मुताबिक 56 साल की इस महिला का नाम नैन्सी है. नैन्सी के बेटे की बहू कैब्रिया का एक बीमारी के कारण गर्भाशय निकालने के लिए ऑपरेशन हुआ था। नतीजतन, नैन्सी के बेटे की कोई संतान नहीं थी। तब पुत्र की माता ने निश्चय किया कि मैं मेरे गर्भ में तुम्हारे पुत्र को जन्म दूंगी। तो बेटे की मां ने डॉक्टर की मदद से गर्भ में आईवीएफ तकनीक के जरिए बेटे के बच्चे का ऑपरेशन कराया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nancy Hauck (@nancyhauck)

जिसके बाद 56 साल की इस मां ने नौ महीने बाद बेटे की बेटी को जन्म दिया. परिवार में बेटी के जन्म के बाद खुशी का माहौल बना हुआ था। साथ ही इस महिला का बेटा भी काफी इमोशनल था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nancy Hauck (@nancyhauck)

मां भी आज अपनी कोख में अपने बेटे की बेटी को जन्म देकर बेहद खुश है। अपने बेटे के लिए ऐसा सिर्फ एक मां ही कर सकती है। ये घटना अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसलिए कहा जाता है कि माँ की तुलना कोई नहीं कर शकता…