जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ गुफा के पास शुक्रवार शाम बादल फटने से बड़ा हादसा हो गया है. कई श्रद्धालु भीषण बाढ़ में फंसे हुए हैं। अब तक 16 मौतों की पुष्टि हो चुकी है। 45 से अधिक लोग घायल हो गए। 40 से ज्यादा लोग लापता हैं। इनकी तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। मौके पर आईबीटीपी और एडीआरएफ की टीमें काम कर रही हैं। देर रात तक राहत कार्य चलता रहा। शनिवार सुबह से एक बार फिर ऑपरेशन को अंजाम दिया गया है।
Doda, J&K | Today at around 4 am, a cloudburst was reported at Gunti Forest uphills of Thathri Town. No casualties were reported. Some vehicles were stuck and the highway was blocked for some time, but it has now been restored for the movement of traffic: SSP Doda Abdul Qayoom pic.twitter.com/wuXYIH845z
— ANI (@ANI) July 9, 2022
बादल फटने से फंसे वाहन
जम्मू-कश्मीर के डोडा एसएसपी अब्दुल कय्यूम ने कहा कि आज सुबह करीब 4 बजे थथारी शहर के गुंटी जंगल में बादल फटने की सूचना मिली थी। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं थी। कुछ वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने से हाईवे पर कुछ देर के लिए जाम लगा था, लेकिन अब इसे यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है।
Jammu & Kashmir | 15 dead in the Amarnath cloud burst incident. Rescue operation continues. The foot yatra has been temporarily suspended: Indian Army officials pic.twitter.com/7N5iBpftbW
— ANI (@ANI) July 9, 2022
सेना ने भक्तों के लिए पानी उपलब्ध कराया
भारतीय सेना के जवानों ने प्रभावित क्षेत्र में मौजूद तीर्थयात्रियों को पीने का पानी मुहैया कराया है। देर रात तक श्रद्धालु जाने की व्यवस्था में लगे रहे।
#WATCH | J&K: Visuals from lower reaches of Amarnath cave where a cloud burst was reported. Rescue operation underway by NDRF, SDRF & other agencies
(Source: ITBP) pic.twitter.com/o6qsQ8S6iI
— ANI (@ANI) July 8, 2022
पीड़ितों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं: किरण रिजिजू
केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू ने बादल फटने पर दुख जताया है। रिजिजू ने कहा, “पवित्र अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से लोगों की मौत की खबर बेहद दर्दनाक है।” मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपनों को खोया है। महादेव दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। शांति।
#WATCH | J&K: Visuals from lower reaches of Amarnath cave where a cloud burst was reported at around 5.30 pm. Rescue operation underway by NDRF, SDRF & other associated agencies. Further details awaited: Joint Police Control Room, Pahalgam
(Source: ITBP) pic.twitter.com/AEBgkWgsNp
— ANI (@ANI) July 8, 2022
लगभग 15,000 श्रद्धालुओं को निकाला गया
ITBP के मुताबिक बाढ़ के कारण पवित्र गुफा क्षेत्र के पास फंसे अधिकांश श्रद्धालुओं को पंजतर भेज दिया गया है. ITBP ने अपना रास्ता खोल दिया है और इसे पवित्र गुफा से पंजतर तक बढ़ा दिया है। कोई भी भक्त ट्रैक पर नहीं गया है। करीब 15,000 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
IGP Kashmir Vijay Kumar & Divisional Commissioner Kashmir reached #Amarnath Holy cave today early morning and are supervising the rescue operations pic.twitter.com/JkBVHKFsTA
— ANI (@ANI) July 9, 2022
खोज और बचाव कुत्ते भी बचाव अभियान में थे शामिल
बचाव अभियान में खोज एवं बचाव कुत्तों को भी लगाया गया है। शरीफाबाद से 2 खोज और बचाव कुत्तों को हेलीकॉप्टर से पवित्र गुफा में ले जाया गया है।
#WATCH भारतीय सेना का निचले अमरनाथ गुफा स्थल पर बादल फटने से प्रभावित क्षेत्र में बचाव अभियान जारी है।
(सोर्स: भारतीय सेना) pic.twitter.com/mWFI3fa1US
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 9, 2022
सुबह से 6 श्रद्धालुओं को किया गया रेस्क्यू
हवाई बचाव अभियान के तहत आज सुबह छह श्रद्धालुओं को बचाया गया। मेडिकल टीम नीलागर हेलीपैड पर मौजूद है। माउंटेन रेस्क्यू टीम और अन्य दल लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं।