‘अग्निपथ’ नाम तो सुना ही होगा… हम फिल्म की नहीं, बल्कि उस योजना की बात कर रहे हैं, जिसे हाल ही में भारत सरकार ने लॉन्च किया था। यह देश की सबसे पुरानी रक्षा भर्ती प्रक्रिया है। जिसमें जवान देश की सेना में सिर्फ 4 साल ही सेवा दे सकेंगे। अग्निपथ योजना से बिहार से लेकर उत्तराखंड तक हड़कंप मच गया है। इसी बीच खबर आई है कि, भोजपुरी स्टार और भाजपा नेता रवि किशन बेटी अग्निपथ योजना में शामिल होने की इच्छा जताई है।
अभिनेता रवि किशनने बेटी की तस्वीर साझा की है। तस्वीर शेयर करने के साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर किया जिसमें उन्होंने अपनी बेटी की तस्वीर और अपने मन की बात कही। रवि किश ने इस पोस्ट को शेयर कर अपने विचार साझा किए।
जानकारी के लिए बता दें अब मोदी सरकार ने अग्निपथ योजना का ऐलान कर दिया है. भोजपुरी अभिनेता रवि किशन ने इस योजना का समर्थन करते हुए पोस्ट शेयर कि उनकी बेटी इशिता भी अग्नीपथ योजना में सेना में भर्ती होना चाहती है.
मेरी बिटिया ईशिता शुक्ला ,आज सुबह बोली पापा I wanna b in #AgnipathRecruitmentScheme I said go ahead beta ?? pic.twitter.com/BkxoOB81QQ
— Ravi Kishan (@ravikishann) June 15, 2022
रवि किशन का ट्वीट:
इस बात की जानकारी खुद अभिनेता रवि किशन ने एक ट्वीट के जरिए दी है। रवि किश ने ट्वीट कर अपनी बेटी और योजना की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, मेरी बेटी इशिता शुक्ला। पिताजी ने आज सुबह कहा, मैं अग्निपथ भर्ती योजना का हिस्सा बनना चाहता हूं। फिर मैंने कहा.. आगे बढ़ो बेटा।
मिलती खबरों के मुताबिक, भारतीय सेना में अब अग्निपथ योजना के तहत भर्ती की जाएगी। मोदी सरकार ने सेना भर्ती के लिए नई योजना का ऐलान किया है. जो युवा थल सेना, नौसेना और वायु सेना में शामिल होना चाहते हैं, वे इस योजना के माध्यम से प्रवेश ले सकेंगे।
क्या है ‘अग्निपथ’ योजना?
सरकार ने जल, थल और वायु सेना में सैनिकों की भर्ती के लिए ‘अग्निपथ’ योजना शुरू की है। जिसमें जवानों को सिर्फ चार साल तक सेना में सेवा देने का मौका मिलेगा. बिहार, उत्तराखंड और हरियाणा में ‘अग्निपथ’ परियोजना का विरोध हो रहा है। यह योजना छात्रों के विपरीत उनके करियर और जीवन के साथ खिलवाड़ करने के समान है।