आज बड़ा मुकाबला होनेवाला है क्योकि आज IPL 2022 के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले(qualifier match of IPL 2022) में राजस्थान रॉयल्स(Rajasthan Royals) की टक्कर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(Royal Challengers Bangalore) से होनेवाली है| दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium)(Ahmedabad)में खेला जाएगा. मैच जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में एंट्री करेगी. और हारने वाली टीम अपने घर लोटजाएँगी| इसलिए यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए करो या मरो वाला बड़ा मुकाबला है.
आईपीएल 2022 के लीग मैचों में राजस्थान और बैंगलोर ने बेहतर प्रदर्शन कर प्लेऑफ में जगह बनाई है| दूसरा क्वालीफायर कौन टीम जीतेगी यह सवाल सबके जेहन में आरहा हैं. आंकड़ों पर नजर डालें तो प्लेऑफ मैच में राजस्थान की टीम बैंगलोर से पीछे नजर आती है. राजस्थान रॉयल्स को अगर आरसीबी के खिलाफ प्लेऑफ मुकाबला जीतना है तो उसे 7 साल पुराना इतिहास बदलना पड़ेगा|
राजस्थान रॉयल्स की बात करे तो संजू सैमसन की अगुवाई में टीम ने 14 में से 9 मुकाबले जीते और 5 मुकाबले हारे है. अंकतालिका में राजस्थान की टीम दूसरे नंबर पर रही. जिसके चलते उसे 2 बार प्लेऑफ में खेलने का मौका मिला. पहले क्वालीफायर में राजस्थान रॉयल्स को गुजरात टाइटंस ने 7 विकेट से हराया था|
अब फाइनल में पहुंचने के लिए संजू सैमसन की टीम के पास यह आखिरी मौका है. दूसरी तरफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम लीग स्टेज में चौथे नंबर पर है. बैंगलोर की टीम 14 में 8 मैच जीते और 6 हार चुकी है. लेकिन एलिमिनेटर मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को हराने के बाद आरसीबी के हौसले बुलंद हो चुके है.
राजस्थान के खिलाफ बैंगलोर की बात करे तो
आईपीएल के प्लेऑफ मैच की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ नहीं हारी है. IPL के इतिहास में इन दोनों टीमों के बीच सिर्फ एक बार प्लेऑफ मैच खेला गया है. आईपीएल 2015 में आरसीबी और राजस्थान ने प्लेऑफ में जगह बनाई. इस सीजन का पहला एलिमिनेटर मैच 20 मार्च 2015 को पुणे में खेला गया.
आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 180 रन बनाए. जीत के लिए 181 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम 19 ओवर में 109 रन पर ऑल आउट हो गई. बैंगलोर ने यह एलिमिनेटर मुकाबला 71 रन से जीता था. उस मैच में एबी डिविलियर्स ने 66 रन की पारी खेली. लेकिन आज सभी लोगो की नजर शाम की मेच पर टिकी हुई है|