इस वक्त देश और दुनिया में इंडियन प्रीमियर लीग की गर्मी चढ़ी हुई है. इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार को दो मुकाबले आयोजित किए गए थे. जिसमें रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु का सामना सनराइजर्स हैदराबाद के साथ वानखेड़े में दोपहर वाले मैच में किया गया था.
इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में प्लेऑफ की ओर कदम बढ़ाते हुए हैदराबाद को 67 रनों से पटखनी दी थी. पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु में बहुत अच्छी बल्लेबाजी कर बहुत बड़ा स्कोर खड़ा किया. जिसमें बेंगलुरु के ओर से कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 73 रनों की पारी खेली. इसके अलावा रजत पाटीदार ने 48, ग्लेन मैक्सवेल ने 33 और दिनेश कार्तिक ने 8 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली थी.
आपको बता दें कि इस मैच में हीरो रहे खिलाड़ियों की बात की जाए तो फिनिशिंग प्लेयर के तौर पर दिनेश कार्तिक ने एक बार फिर से फैंस को खुश कर दिया और अपनी बल्लेबाजी का दीवाना बना दिया. आरसीबी की ओर से लगातार अच्छे फिनिशर का रोल अदा कर रहे दिनेश कार्तिक ने अपना फैन फॉलोइंग इतना बढ़ा दिया है, कि अब मजबूरन आने वाले वर्ल्ड कप में सिलेक्टर्स को उनको इंडियन टीम में जगह देनी पड़ेगी.
आपको बता दें कि इस साल ऑस्ट्रेलिया में T20 वर्ल्ड कप होने जा रहा है तब कुछ फैंस ने यहां तक लिख दिया है कि अब दिनेश कार्तिक को T20 वर्ल्ड कप में मौका नहीं दिया गया तो कप्तान रोहित, कोच द्रविड़ को इस्तीफा दे देना चाहिए. गांगुली को सस्पेंड कर देना चाहिए और जय शाह को भी हटा देना चाहिए और सुप्रीम कोर्ट को बीसीसीआई को निरस्त कर देना चाहिए.
देखिए किस प्रकार दिनेश कार्तिक के समर्थन में फैंस ने सिलेक्टर्स को और बीसीसीआई को अनुरोध किया है कि दिनेश कार्तिक को इंडियन टीम में जगह दे देनी चाहिए. क्योंकि वह किस प्रकार से खेल रहे हैं कि वह एक अच्छे फिनिशर विकेटकीपर फील्डर समेत सब कुछ कर रहे हैं.
If DK is not getting selected to T20I WC … Then Rohit, Dravid should resign themselves… Dada should be suspended. Jay Shah should be sacked & Govt. Or Supreme Court of India must Dissolve BCCI.#dineshkarthik
— Kaustuv Dwivedi ?? (@dwivedikaustuv) May 8, 2022
#SRHvRCB #RCBvsSRH
After hitting 30 off 8 #dineshkarthik to selectors ?? pic.twitter.com/XKBNL0MLHv— ??ⒸⒽⒶⓃⒹⓇⒶⒷⒽⒶⓃⓊ ⓃⒶⓎⒶⓀ (@beingbhanu_05) May 8, 2022
#RCBvSRH #SRHvRCB #DineshKarthik
Rishabh Pant & Ishan Kishan competing for T20 WC spot,
Meanwhile Dinesh Karthik : pic.twitter.com/RxWkpTbYbH
— g0v!ñD $#@®mA (@rishu_1809) May 8, 2022
Balls 8
Runs 30
Strike rate 375#Mass #DineshKarthik pic.twitter.com/glr3c0s3RU— KalKi (@NayakKanthesh) May 8, 2022
All hail to Boss DK.??
#dineshkarthik #RCBvSRH pic.twitter.com/LWYCx5Gub4— Yaman (@Oye_lambu) May 8, 2022