पार्किंग में खड़ी एक कार अचानक जमीन पर जाने लगती है,वीडियो देखके आप चौंक जाएंगे।

पूरे देश में मॉनसून ने धमाकेदार एंट्री कर ली है। लेकिन इसका सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है. मुंबई के कई…

पूरे देश में मॉनसून ने धमाकेदार एंट्री कर ली है। लेकिन इसका सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है. मुंबई के कई हिस्सों में पिछले तीन-चार दिनों से भारी बारिश हो रही है. बारिश ने आम जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। निचले इलाके में बने कई घरों में पानी भर गया है। इसी बीच एक खड़ी कार के डूबने का वीडियो सामने आया है. जहां देखते ही देखते वह पूरी तरह से जमीन में समा गया।

दरअसल, घटना मुंबई के घाटकोपर इलाके के पश्चिम में स्थित राम निवास सोसाइटी की है. पार्किंग में खड़ी एक कार के निचे अचानक एक गड्ढे हो गया. जिसके अंदर कार चंद मिनटों में पूरी तरह से पलट गई। यानी बजरी-पत्थर की तरह यह जमीन में समा जाता है।

कार के डूबने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामला 13 जून की सुबह का बताया जा रहा है. काफी लोग कमेंट कर रहे हैं कि जब गड्ढे में कार सीधी बैठ सकती है तो इंसान क्या हैं। इसलिए बरसात के मौसम में घर से बाहर न निकलें।

इसकी जानकारी बीएमसी कर्मचारियों को लगी तो वे मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि एक कुआं था जहां कार खड़ी थी, आधा कुआं आरसीसी से ढका था। कार भी वहीं खड़ी थी, तेज बारिश होने पर आरसीसी खराब हो गई और कार उसके अंदर डूबने लगी।