RCB vs CSK: धोनी(DHONI) की चेन्नई सुपर किंग्स(Chennai Super Kings) और कोहली(KOHLI) की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(Royal Challengers Bangalore) पॉइंट टेबल में टॉप-5 से बाहर हो गई है। इसके साथ ही दोनों टीमों ने इस सीजन में चार-चार मैच खेले हैं और दोनों ने दो-दो मैच जीते हैं।
आईपीएल(IPL 2023) में आज यानी 17 अप्रैल को धौनी और विराट कोहली का जलवा होगा। बता दें कि इन दोनों दिग्गजों पर अपनी-अपनी टीमों को पॉइंट्स टेबल में ऊपर लाने की जिम्मेदारी है क्योंकि फिलहाल धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पॉइंट्स टेबल में टॉप-5 से बाहर हैं। इसके साथ ही दोनों टीमों ने इस सीजन में चार-चार मैच खेले हैं और दोनों ने दो-दो मैच जीते हैं।
Bypassing the Bengaluru traffic…#RCBvCSK #WhistlePodu #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/Hs3SFn53PL
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 17, 2023
गौरतलब है कि, CSK ने आईपीएल के इस सीजन की शुरुआत हार के साथ की थी लेकिन फिर टीम ने बैक टू बैक दो मैच जीते और फिर चौथे मैच में एक बार फिर इस हार का सामना करना पड़ा। वहीं अगर RCB की बात करें तो टीम ने इस सीजन की शुरुआत जीत के साथ की थी लेकिन अगले दो मैच हार गई और आखिरी मैच में इस टीम को फिर से जीत मिली।
गौरतलब हो कि, CSK और RCB इस समय अंक तालिका में सबसे नीचे हैं लेकिन ये दोनों टीमें हर मैच के साथ मजबूत होती जा रही हैं। इसके साथ ही टीम के खिलाड़ी मैच के साथ लय में आ रहे हैं। यानी अब ये टीमें अपनी पिछली प्लेइंग-11 को बरकरार रखना चाहेंगी और खिलाड़ियों को प्रभावित करने की रणनीति वही रखेंगी।
RCB v CSK, Game Day: Preview
The Southern Derby is here! And the team is ready for the Yellow Challenge. Here’s our Game Day Preview of the iconic, the unparalleled, the most awaited clash of #RCBvCSK. ⚔️🤩#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2023 pic.twitter.com/5QtHlGlljP
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) April 17, 2023
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
RCB प्लेइंग-11
पहले बल्लेबाजी करने के लिए: फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली, महिपाल लोमर, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, शाहबाज़ अहमद, वनिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, डेविड विली/वेन पार्नेल, मोहम्मद सिराज
पहले गेंदबाजी करने के लिए: फाफ डुप्लेसिस, विराट कोहली, महिपाल लोमर, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, शाहबाज़ अहमद, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, डेविड विली/वेन पार्नेल, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप
RCB इम्पैक्ट प्लेयर्स: आकाशदीप/अनुज रावत
CSK प्लेइंग-11
पहले बल्लेबाजी करने के लिए: डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, ड्वेन प्रिटोरियस, एमएस धोनी, तुषार देशपांडे, महिष टिक्सना
पहले गेंदबाजी करने के लिए: डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, ड्वेन प्रिटोरियस, एमएस धोनी, आकाश सिंह, तुषार देशपांडे, महिष तिष्णा
CSK इम्पैक्ट प्लेयर्स: आकाश सिंह/अंबाती रायडू