UPSC के सवालों के जवाब नहीं दे पाया ChatGPT – देखिये कैसी लोगोने उड़ाया मजाक

OpenAI’s ChatGPT failed to solve All Question of UPSC Exam Paper: दुनिया की कठिन से कठिन परीक्षा के सवालों का जवाब देने का दावा रखने…

OpenAI’s ChatGPT failed to solve All Question of UPSC Exam Paper: दुनिया की कठिन से कठिन परीक्षा के सवालों का जवाब देने का दावा रखने वाले ChatGPT का पिछले कुछ घंटों से मजाक उड़ रहा है. दावा किया जा रहा था कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI संचालित ओपनएआई (OpenAI) के चैटबॉट के पास हर एक सवाल का जवाब है.

पिछले साल नवंबर के महीने में लॉन्च हुए ChatGPT ने बीते कुछ दिनों में दुनिया के तमाम कठिन परीक्षाओं में सफल भी हो चुका है. इसने एक प्रसिद्ध विदेशी यूनिवर्सिटी के MBA प्रोग्राम से लेकर अमेरिकी मेडिकल लाइसेंस एग्जाम तक को पास किया है लेकिन हाल के दिनों में यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा के पेपर में शामिल सभी सवालों का जवाब देने में पस्त हो गया. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर ChatGPT को लेकर काफी फिरकी ली जा रही है.

ChatGPT को लेकर सोशल मीडिया पर ऐसे आ रहे मजाकिया कमेंट

पापुलर माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर एक ने मजाकिया लहजे में वीडियो के जरिए कहा कि दुनिया के मुश्किल परीक्षा के सभी सवालों का जवाब देने का दंभ रखने वाला बेचारा ChatGPT यूपीएससी प्री पेपर के सभी सवालों का जवाब नहीं दे सका. उसने 100 में से करीब 44 सवालों का जवाब नहीं दिया. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा कि जैसे यूपीएससी अपने एस्पिरेंट को कई चांस देता है उसी तरह ChatGPT को भी और मौके दिए जाने की जरूरत है.

एक यूजर द्वारा चलाए जा रहे India Our Home नाम के एकाउंट ने सवालिया अंदाज में तंज कसते हुए लिखा कि यूपीएससी को हलवा समझा क्या?

आशीष मिश्रा (ASHISH MISHRA/@ashish12jnv) नाम के एक यूजर ने मीम के जरिए ChatGPT के लिए कहा कि अबकी बार पूरी तैयारी के साथ यूपीएससी परीक्षा में शामिल होउंगा.

अकिरा देसाई नाम के एक यूजर ने ChatGPT के यूपीएससी पेपर में असफल होने पर मीम के जरिए कहा कि बैठो बेटा बहुत कुछ समझना है जिंदगी में.

इस तरह के तंज और मजाकिया कमेंट लगातार ट्विटर पर जारी है. लोगों की तरफ से प्रतिक्रिया थमने का नाम नहीं ले रहा है. इनमें से कईयों की तरफ से सिफारिशें आ रही हैं कि ChatGPT को और मौके दिए जाने की जरूरत है.