अश्विन के सामने पापा-बेटे दोनों फेल: पिता-पुत्र को आउट कर रचा इतिहास- टेस्ट में ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय गेंदबाज

Ravichandran Ashwin history by dismissing father son: टीम इंडिया के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तेजनारिन चंद्रपॉल को आउट कर नया रिकॉर्ड बनाया…

Ravichandran Ashwin history by dismissing father son: टीम इंडिया के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तेजनारिन चंद्रपॉल को आउट कर नया रिकॉर्ड बनाया है. आपको बता दें कि 12 साल पहले अश्विन(Ravichandran Ashwin history by dismissing father son) ने तेजनारायण के पिता शिवनारायण को भी नौकरी से निकाल दिया था. ऐसे में पिता-पुत्र को आउट करने वाले अश्विन पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं.

खेल से सम्बंधित महत्वपूर्ण बातें

पिता-पुत्र को आउट करने वाले अश्विन दुनिया के पांचवें गेंदबाज बने
उनसे पहले दो और गेंदबाज तेजनारायण और शिवनारायण को ही आउट कर चुके हैं।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस सीजन में टीम इंडिया कुल 19 टेस्ट मैच खेलने वाली है।

आर अश्विन विश्व में पांचवें स्थान पर हैं

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन अश्विन ने तेजनारायण को आउट कर एक दुर्लभ उपलब्धि हासिल की। वह न सिर्फ पिता-पुत्र को आउट करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने, बल्कि दुनिया के पांचवें गेंदबाज भी बने। इस लिस्ट में उनसे पहले दो और गेंदबाज तेजनारायण और शिवनारायण को आउट कर चुके हैं। जिसमें ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिचेल स्टार्क और दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज साइमन हार्मर शामिल हैं.

इसके अलावा दो अन्य गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड के पिता-पुत्र लांस और क्रिस केर्न्स को आउट किया. इन गेंदबाजों में इंग्लैंड के ऑलराउंडर इयान बॉथम और पाकिस्तान के वसीम अकरम शामिल हैं।

भारत की प्लेइंग इलेवन में दो नाम जुड़े हैं

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट में कैरेबियाई कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस बीच भारतीय टीम में दो बड़े बदलाव किये गये. युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल और इशान किशन को टेस्ट डेब्यू का मौका मिला. इस मैच में वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही. वेस्टइंडीज की टीम एक के बाद एक आउट होती गई. आपको बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस सीजन में टीम इंडिया कुल 19 टेस्ट मैच खेलने वाली है.