Wriddhiman Saha wore inverted pants: इंडियन प्रीमियर लीग का 51वां मैच कल शाम गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG Vs GT) के बीच खेला गया। कल खेले गए मैच में गुजरात ने लखनऊ को 56 रनों से हरा दिया। कल गुजरात और लखनऊ के बीच मैच काफी रोमांचक रहा जिसमें क्रुणाल पांड्या ने टॉस जीता लेकिन हार्दिक पांड्या ने मैच जीत लिया।
कुणाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, जिसका जवाब गुजरात ने निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 227 रन बनाकर दिया। हालांकि, लखनऊ की टीम इस लक्ष्य को हासिल करने में नाकाम रही। लेकिन इस मैच के दौरान एक अजीबोगरीब वाकया हुआ, जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है।
— IPLT20 Fan (@FanIplt20) May 7, 2023
रिद्धिमान साहा(Wriddhiman Saha) ने पहनी उलटी पैंट
कल के मैच में गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रिद्धिमान साहा की जगह केएस भरत को विकेटकीपिंग के लिए उतारा और ऐसे में रिद्धिमान साहा ड्रेसिंग रूम से बाहर थे, हालांकि मैदानी अंपायरों ने इस पर आपत्ति जताई. जिसके बाद गुजरात टाइटंस को रिद्धिमान साहा को विकेटकीपिंग के लिए वापस बुलाना पड़ा और इस वजह से साहा जल्दबाजी में तैयार हो गए लेकिन हार्दिक पंड्या और गुजरात के सभी खिलाड़ी उन पर हंसने लगे क्योंकि वह जल्दी में अंदर पैंट पहनकर आए थे. हालांकि, दो ओवर तक विकेट कीपिंग करने के बाद, वह फिर से चले गए और उनकी जगह केएस भरत ने ले ली।
IPL की ऑफिशियल वेबसाइट पर शेयर वीडियो में केएस भरत ने बताया कि, साहा की जगह पहले वह कीपिंग के लिए आने वाले थे, मगर अंपायर ने उन्हें मना कर दिया. तब आप अंदर क्या कर रहे थे, तब साहा ने बताया, कि वह साहा ड्रेसिंग रूम में खाना खाकर दवा ले रहे थे और उनकी निडलिंग हो रही थी. इसलिए, अंपायर का फैसला सुनते ही वह जल्दी-जल्दी में मैंने उल्टा पैंट ही पहन लिया और मैदान पर पहुंच गया.
An explosive start 💥
💯-run opening partnership 🤝
Funny changing room incident 😃Wicketkeeper-batters KS Bharat & @Wriddhipops relive it all post @gujarat_titans‘ remarkable win 👌🏻👌🏻 – By @Moulinparikh
Full Interview 🎥🔽 #TATAIPL | #GTvLSGhttps://t.co/wCq2vx216a pic.twitter.com/AzH26DOc3k
— IndianPremierLeague (@IPL) May 8, 2023
रिद्धिमान साहा ने कल सबसे तेज अर्धशतक लगाया
आपको बता दें कि कल के मैच में रिद्धिमान साहा ने काफी शानदार प्रदर्शन किया और 43 गेंदों में 81 रनों की शानदार पारी खेली. कल के मैच में, साहा ने केवल 20 गेंदों में अर्धशतक बनाया और गुजरात टाइटन्स के लिए सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।