रसेल की गेंद पर आउट हुए राहुल त्रिपाठी, तो काव्या मारन ने अपने ही खिलाड़ी को दिखाई ‘मिडल फिंगर’

KKR vs SRH Kavya Maran Trending News एक समय टेनिस के बॉल से क्रिकेट खेलते सूर्य यादव केसे बने स्टार बल्लेबाज! रिश्तेदार उड़ाते थे मजाक…

KKR vs SRH Kavya Maran

आईपीएल 2023(IPL 2023) में आज एक शानदार मैच खेला जा रहा है। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR vs SRH) की टीमें जबर्दस्त मुकाबला खेल रही हैं। हैदराबाद की टीम भी कोलकाता के सामने 171 रनों के लक्ष्य से लड़खड़ा गई।टीम के तीसरे नंबर के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी अहम मौके पर अपनी जिद के चलते आज पवेलियन लौट गए। राहुल के आउट होने के बाद रसेल और मालकिन काव्या मारन का रिएक्शन वायरल हो रहा है.

राहुल के आउट होने के बाद काव्या रोने लगी और फिर गंदे इशारे करने लगी
कोलकाता के लक्ष्य के सामने हैदराबाद की टीम की शुरुआत खराब रही। मयंक अग्रवाल जल्द ही आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद तीसरे नंबर पर राहुल त्रिपाठी ने तेज शुरुआत की. इसके बाद कप्तान नीतीश राणा ने गेंदबाजी आंद्रे रसेल को सौंपी और एक बार फिर रसेल ने अपनी मालकिन काव्या मारन(Kavya Maran) को रोने और त्रिपाठी को पवेलियन का रास्ता दिखाने पर मजबूर कर दिया.

दरअसल, राहुल और रसेल के बीच हमेशा से ही प्रतिद्वंद्विता रही है और यही वजह है कि आज त्रिपाठी ने रसेल को आते ही बाउंड्री के पार ले जाना शुरू कर दिया. एक चौका, एक छक्का और फिर एक चौके के बाद उम्मीद थी कि वह बड़ा शॉट नहीं खेलेंगे, लेकिन राहुल ने अपनी जिद में एक और बड़ा शॉट खेलकर उन्हें पवेलियन लौटने पर मजबूर कर दिया. इसके बाद सोशल मीडिया पर काव्या मारन का गंदा रिएक्शन खूब वायरल हो रहा है.