Virat Kohli emotional video: वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमिनिका में खेला जाने वाला पहला टेस्ट मैच कई भारतीय खिलाड़ियों के लिए बेहद खास बनता जा रहा है. इस मैच में यशस्वी जयसवाल डेब्यू करने जा रहे हैं. यह उनके करियर(Virat Kohli emotional video) का पहला अंतरराष्ट्रीय मैच होगा. वहीं, शुबमन गिल के लिए यह एक नई शुरुआत होने वाली है क्योंकि वह अब ओपनिंग की बजाय नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते नजर आएंगे।
हालांकि डोमिनिका में होने वाला टेस्ट विराट कोहली और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के लिए भी खास है. क्योंकि विराट कोहली ने इसी मैदान पर अपना पहला टेस्ट सीरीज मैच खेला था और उस मैच में राहुल द्रविड़ भी खेल रहे थे. अब 12 साल बाद द्रविड़ टीम के मुख्य कोच हैं और विराट एक मंझे हुए खिलाड़ी हैं. विराट और द्रविड़ ने इस मैच को बेहद खास बताया है और फैन्स से अपने दिल की बात भी साझा की है.
BCCI द्वारा जारी एक वीडियो में मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि विराट कोहली को 2011 से अब तक के अपने सफर पर गर्व होगा. उन्हें एक युवा खिलाड़ी से वरिष्ठ खिलाड़ी बनते देखना मेरे लिए बहुत अच्छा अनुभव रहा है।
2️⃣0️⃣1️⃣1️⃣ – Team members
2️⃣0️⃣2️⃣3️⃣ – Head Coach & Batter
12 years on Rahul Dravid & Virat Kohli reminisce some special Dominica memories 😊#TeamIndia | #WIvIND | @imVkohli pic.twitter.com/HRkBLS2Lam
— BCCI (@BCCI) July 12, 2023
भावुक हुए विराट कोहली, द्रविड़ ने दिल से कही ये बात!
विराट कोहली ने भी 2011 से अब तक के अपने सफर को शानदार बताया. उन्होंने कहा कि 2011 में राहुल द्रविड़ उनकी टीम के खिलाड़ी थे और आज वह मुख्य कोच हैं. विराट कोहली ने राहुल द्रविड़ से कहा, ‘शायद आपने कभी नहीं सोचा होगा कि 12 साल बाद हम दोनों डोमिनिका में वापस आएंगे और आप मुख्य कोच होंगे और मैं 100 टेस्ट खेलूंगा.’ विराट कोहली ने कहा कि मैं भाग्यशाली हूं कि वह वहां हैं. 12 साल बाद वह एक बार फिर खिलाड़ी के तौर पर डोमिनिका लौट आए हैं.
विराट कोहली ने आगे कहा कि उन्हें अपनी पहली टेस्ट सीरीज याद आ गई जब उन्होंने डोमिनिका में ड्रेसिंग रूम में प्रैक्टिस की थी. विराट कोहली ने डोमिनिका में एक टेस्ट मैच भी खेला था जहां उन्होंने पहली पारी में 30 रन बनाए थे और बारिश के कारण उन्हें दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला।
That’s one colourful fielding drill 😃👌#TeamIndia sharpen their reflexes ahead of the first Test against West Indies 😎#WIvIND pic.twitter.com/FUtRjyLViI
— BCCI (@BCCI) July 10, 2023
विराट पहली टेस्ट सीरीज में फ्लॉप रहे थे
आपको बता दें कि विराट कोहली अपनी पहली टेस्ट सीरीज में कुछ खास नहीं कर सके. विराट कोहली के बल्ले से 5 टेस्ट पारियों में सिर्फ 76 रन निकले. उनका औसत 15.20 का रहा. हालांकि, टीम इंडिया ने सीरीज 1-0 से जीत ली. खैर, विराट कोहली के लिए टेस्ट सीरीज का पहला मैच भले ही खराब रहा हो, लेकिन इसके बाद उन्होंने अपनी बल्लेबाजी की धमक दिखाई।
विराट ने 109 टेस्ट मैचों में 48 से ज्यादा की औसत से 8479 रन बनाए हैं और उनके बल्ले से 28 शतक निकले हैं. संभव है कि यह विराट का आखिरी वेस्टइंडीज दौरा हो क्योंकि वह 34 साल के हैं. अभी यह साफ नहीं है कि टीम इंडिया विंडीज आगे कब आएगी। तो ऐसे में विराट इस दौरे पर रनों की बारिश करना चाहते हैं और सीरीज जीतकर भारत लौटना चाहते हैं और यहां से अच्छी यादें लेकर आते हैं.