WTC Final 2023, Virat Kohli Record: विराट कोहली इस समय लंदन के ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेल रहे हैं। मैच में भारत की पहली पारी की शुरुआत में आउट होने के बाद, कोहली दूसरी पारी में अच्छी फॉर्म में थे। उन्होंने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए कई शानदार रिकॉर्ड बनाए हैं। भारतीय टीम डब्ल्यूटीसी फाइनल की चौथी और दूसरी पारी खेल रही है।
Most runs for India in ICC Knockouts
660 – 𝗩𝗶𝗿𝗮𝘁 𝗞𝗼𝗵𝗹𝗶 (18)*
657 – Sachin Tendulkar (14)
620 – Rohit Sharma (17)
514 – Sourav Ganguly (8)
458 – Yuvraj Singh (14)
309 – MS Dhoni (13)(Inngs batted)#WTCFinal2023
— 𝑺𝒉𝒆𝒃𝒂𝒔 (@Shebas_10dulkar) June 10, 2023
44 रन बनाते ही कोहली के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हो गए
444 रनों का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने चौथे दिन की समाप्ति तक 3 विकेट पर 164 रन बना लिए हैं। अब टीम इंडिया को आखिरी दिन जीत के लिए 280 रनों की दरकार है. चौथे दिन की समाप्ति पर विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे क्रीज पर मौजूद थे। कोहली ने 44 रन और रहाणे ने 20 रन बनाए हैं। 44 रन के इस स्कोर के साथ कोहली ने यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
Virat Kohli ने कौन से रिकॉर्ड बनाए?
विराट कोहली आईसीसी नॉकआउट मैचों में भारत के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने कोहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बने कोहली आईसीसी फाइनल में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए 5000 अंतरराष्ट्रीय रन का आंकड़ा पार किया है। उन्होंने 5003 रन बनाए हैं। कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के दूसरे सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर 6707 रन के साथ पहले नंबर पर हैं।
That’s Stumps on Day 4 of #WTC23 Final!
We have an action-packed Day 5 in store tomorrow! #TeamIndia reach 164/3 and need 280 more runs to win, with @imVkohli & @ajinkyarahane88 at the crease 👌🏻👌🏻
Scorecard ▶️ https://t.co/0nYl21oYkY pic.twitter.com/0frfkWrEp0
— BCCI (@BCCI) June 10, 2023
कोहली ने टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए 2000 रनों का आंकड़ा पार किया है। कोहली टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें भारतीय खिलाड़ी हैं। कोहली ने अब तक 2037 रन पूरे किए हैं। इसके साथ ही चेतेश्वर पुजारा 2074 रन के साथ चौथे नंबर पर हैं। इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर 3630 रन के साथ पहले नंबर पर हैं।