भारतीय टीम(Indian team) और ऑस्ट्रेलिया(Australia) के बीच सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ(Captain Steve Smith) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। आज अहमदाबाद टेस्ट में विराट कोहली(Virat Kohli) ने शानदार खेल खेलते हुए शतक लगाया. कोहली ने तीन साल के लंबे अंतराल के बाद शतक लगाया। विराट कोहली ने टेस्ट(Test) में अपना 28वां और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट(international cricket) में 75वां शतक लगाया।
CENTURY for @imVkohli 🫡🫡
He’s battled the heat out here and comes on top with a fine 💯, his 28th in Test cricket. #INDvAUS #TeamIndia pic.twitter.com/i1nRm6syqc
— BCCI (@BCCI) March 12, 2023
Virat Kohli का शतक
विराट कोहली ने अपना शतक पूरा कर लिया है। उन्होंने 241 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। विराट ने अपनी पारी में अब तक पांच चौके लगाए हैं। भारत का स्कोर 400 रन के पार पहुंच गया है. विराट कोहली ने टेस्ट में अपना 28वां शतक लगाया है। इंटरनेशनल क्रिकेट में यह उनका 75वां शतक है।
ICYMI – @KonaBharat dispatched the short balls from Cameron Green into the stands.
Live – https://t.co/KjJudHvwii #INDvAUS @mastercardindia pic.twitter.com/FSAXCiCPNr
— BCCI (@BCCI) March 12, 2023
भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक
• सचिन तेंदुलकर- 200 मैच, 51 शतक
• राहुल द्रविड़- 163 मैच, 36 शतक
• सुनील गावस्कर- 125 मैच, 34 शतक
• विराट कोहली- 108 मैच, 28 शतक
लंच तक भारत का स्कोर- 362/4
अहमदाबाद टेस्ट के चौथे दिन लंच गिर चुका है और भारत का स्कोर 362/4 है. विराट कोहली अभी भी क्रीज पर हैं और शतक की ओर बढ़ रहे हैं। कोहली 88 और केएस भरत 25 रन बनाकर नाबाद हैं।
आधी भारतीय टीम पवेलियन लौट गई
भारत की आधी टीम 393 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट चुकी है. भारत का पांचवां विकेट श्रीकर भरत के रूप में गिरा है। भरत ने नाथन लायन को पीटर हैंड्सकॉम्ब के हाथों कैच कराया। भरत ने 88 गेंदों में दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 44 रन बनाए. उन्होंने विराट के साथ अर्धशतकीय साझेदारी कर भारतीय टीम को बेहतर स्थिति में ला खड़ा किया।
कोहली और भरत के बीच 50 रन की पार्टनरशिप
Virat Kohli और श्रीकर भरत के बीच 50 रन की पार्टनरशिप हुई है। दोनों बल्लेबाज संभलकर खेल रहे हैं और भारत को अच्छी स्थिति में पहुंचा रहे हैं।
दोनों टीमें प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी और उमेश यादव।
ऑस्ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, स्टीव स्मिथ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, टॉड मर्फी और मैथ्यू कुह्नमैन