बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में खेले गए तीसरे वनडे में विराट कोहली ने शानदार शतक जड़ा। सीरीज के पहले दो वनडे में नाकाम रहने के बाद विराट ने आखिरी वनडे में दमदार पारी खेली. सबसे पहले उन्होंने इशान किशन के साथ मिलकर विकेट पर नजर रखने का काम किया. इसके बाद बांग्लादेशी गेंदबाजों ने धुनाई शुरू कर दी जिससे 3 साल से चल रहा वनडे क्रिकेट में शतक का सूखा खत्म हो गया. विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ महज 85 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।
𝐂𝐄𝐍𝐓𝐔𝐑𝐘 𝐅𝐎𝐑 𝐕𝐈𝐑𝐀𝐓 𝐊𝐎𝐇𝐋𝐈 💥💯
He brings up his 44th ODI ton off 85 deliveries.
He goes past Ricky Ponting to be second on the list in most number of centuries in international cricket.
Live – https://t.co/HGnEqtZJsM #BANvIND pic.twitter.com/ohSZTEugfD
— BCCI (@BCCI) December 10, 2022
तोड़ा रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग के शतक का रिकॉर्ड तोड़ा। रिकी पोंटिंग ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 71 शतक लगाए हैं अब कोहली ने अंतरराष्ट्रीय करियर का 72वां शतक लगाकर उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया है और दुनिया के दूसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
सचिन तेदुलकर के नाम सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय शतकों का रिकॉर्ड
गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेदुनलाकर के नाम है। 100 शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेदुनलाकर के नाम है। रिकी पोंटिंग सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं लेकिन अब उन्हें तीसरे स्थान पर खिसका दिया गया है। उन्होंने 71 शतक लगाए लेकिन अब विराट कोहली ने रिकी पोंटिंग के बाद दूसरा स्थान हासिल कर लिया है।
#INDvsBAN 3rd ODI | Virat Kohli hits 72nd international century to surpass Ricky Ponting, India 329/3 in 38.4 overs against Bangladesh
(Pic: BCCI) pic.twitter.com/w6apmOhpwO
— ANI (@ANI) December 10, 2022
विराट कोहली का वनडे में 44वां शतक
यह वनडे क्रिकेट में विराट कोहली का 44वां शतक था। इससे पहले उन्होंने अपना 43वां शतक अगस्त 2019 में लगाया था। बांग्लादेश के खिलाफ यह उनका चौथा शतक है। कमाल की बात यह है कि विराट ने घर में बांग्लादेश के खिलाफ चार शतक लगाए हैं।