टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज Virat Kohli ने अपने करियर का 45वां शतक लगाया। श्रीलंका के खिलाफ गुवाहाटी में खेले गए सीरीज के पहले वनडे मैच में विराट कोहली ने 113 रनों की इनिंग खेली थी. भारत ने भी किंग कोहली की पारी की बदौलत 373 रन बनाए। एक बार फिर फॉर्म में लौटे कोहली के सचिन तेंदुलकर के शतक के रिकॉर्ड को तोड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं।
वनडे में टूटेगा सचिन का रिकॉर्ड
विराट कोहली ने अपने पिछले दो वनडे में शतक लगाए हैं। इसके साथ ही उनके वनडे शतकों की कुल संख्या 45 हो गई है। वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। उन्होंने अपने करियर में 49 शतक लगाए हैं। यानी विराट कोहली सिर्फ 4 शतक लगाकर सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। वे 5वें शतक के साथ ही अपना अर्धशतक भी पूरा करेंगे.
View this post on Instagram
खास बात यह है कि विराट कोहली को वनडे में अपना 45वां शतक पूरा करने में काफी कम पारियां लगीं। विराट कोहली ने यह उपलब्धि महज 257 पारियों में हासिल की है। जबकि सचिन ने यह उपलब्धि 424 पारियों में हासिल की है।
45 शतकों में कितनी पारियां खेली?
- 257- विराट कोहली
- 424- सचिन तेंदुलकर
View this post on Instagram
फॉर्म में चल रहे विराट कोहली के लिए यह रिकॉर्ड ज्यादा दूर नहीं है। बता दें कि इसी साल वर्ल्ड कप खेला जाना है। हो सकता है कि विराट कोहली इससे पहले सचिन तेंदुलकर का यह रिकॉर्ड तोड़ दें। टीम इंडिया को इस सीरीज में फिलहाल 2 मैच खेलने हैं। इसके बाद न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-3 वनडे मैच होंगे। यानी विराट कोहली के पास मार्च तक 8 मैच होंगे। उसके बाद भी वर्ल्ड कप से पहले कुछ सीरीज होनी हैं।
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक
- सचिन तेंदुलकर- 463 मैच, 49 शतक
- विराट कोहली- 266 मैच, 45 शतक
- रिकी पोंटिंग- 375 मैच, 30 शतक
- रोहित शर्मा- 236 मैच, 29 शतक
- सनथ जयसूर्या- 445 मैच, 28 शतक