sara ali khan auto ride: सारा अली खान अपने फनी नेचर के लिए जानी जाती हैं और वह आए दिन कुछ न कुछ ऐसा कर जाती हैं, जो फैंस के बीच चर्चा का विषय बन जाता है. इसी बीच सारा का एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह ऑटोरिक्शा चलाती नजर आ रही हैं। अब आइए जानते हैं कि सारा अली खान को ऑटो में क्यों घूमना पड़ा।
sara ali khan ने की ऑटो की सवारी
इस समय सारा अली खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने ऑटो रिक्शा में बैठी हैं और उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया है जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे. वीडियो में नजर आ रहा है कि सारा अली खान(sara ali khan) एक रिक्शे को पकड़कर उसमें सवार हो गईं। जब इस बारे में मीडिया ने सारा अली खान से पूछा तो एक्ट्रेस ने कहा, ‘उनकी कार नहीं आई है.’ आगे सारा ने कहा कि वह पहले भी कई बार ऑटो से सफर कर चुकी हैं। बता दें कि जिस दिन फिल्म का ट्रेलर सामने आया उस दिन सारा भी ऑटो की सवारी पर निकली थीं और ऐसा उन्होंने पहले भी किया था।
View this post on Instagram
फिल्म जरा हट के जरा बच के म्यूजिकल नाइट
आपको बता दें कि सारा और विक्की कौशल की फिल्म जरा हाट के जरा बच के 2 जून को रिलीज होने जा रही है और दोनों सितारे फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए हैं. इसी बीच बुधवार शाम फिल्म के लिए म्यूजिकल नाइट रखी गई, जिसमें सारा भी मौजूद थीं, इवेंट के बाद जब वह बाहर निकलीं तो उनकी कार नहीं आई और घर पहुंचने की जल्दी में सारा ने ऑटो रोक दिया और वहीं बैठ कर निकल गईं.
View this post on Instagram
फैंस को हुई ऑटो वाले के पैसों की चिंता
वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहा है कि सारा अली खान रिक्शा से उतरते ही फैंस के साथ पिक्चर क्लिक करवाने लगती हैं. इसके बाद वो पैपराजी को पोज देते हुए अपने घर में जाने लगती हैं. इस दौरान सारा एक भी बार ऑटो ड्राइवर को पैसे देती नजर नहीं आई. ऐसे में अब फैंस को ऑटो रिक्शा ड्राइवर के पैसों के लिए चिंता होने लगी है.
इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक फैन ने लिखा, ‘ऑटो ड्राइवर को पैसे कौन देगा.’ वहीं एक अन्य ने कमेंट किया, ‘ऑटो वाले को न पैसे दिए और ना ही सेल्फी लेने दी.’ एक फैन ने लिखा, ‘ऑटो वाले को आज नींद नहीं आएगी.’ वहीं कई फैंस सारा के सादेपन की तारीफ कर रहे हैं.