Vice-Captain of Team India in WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। बता दें कि, रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 जून से 11 जून तक लंदन के ओवल में यह बड़ा मैच खेलने वाली है, लेकिन इस बीच सबके मन में एक सवाल है कि कौन होगा? इस मैच में उप कप्तान(Vice-Captain WTC Final)? गौरतलब है कि टीम की घोषणा के समय उपकप्तान के नाम का खुलासा नहीं किया गया था। ऐसे में उपकप्तानी(Vice-Captain WTC Final) की जिम्मेदारी कौन संभालेगा इसको लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है।
यह खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया का उपकप्तान!
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने रोहित शर्मा के लिए डिप्टी के नाम का ऐलान नहीं किया है लेकिन अब एक मीडिया रिपोर्ट सामने आई है और उसके मुताबिक चेतेश्वर पुजारा को उपकप्तान की जिम्मेदारी मिलने वाली है. बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के बाद 23 मई को टीम सौंपी जाएगी जिस दौरान पुजारा को आधिकारिक उपकप्तान नियुक्त किया जाएगा. उल्लेखनीय है कि चेतेश्वर पुजारा पहले ही टीम इंडिया के लिए इस जिम्मेदारी को निभा चुके हैं.
🚨 NEWS 🚨#TeamIndia squad for ICC World Test Championship 2023 Final announced.
Details 🔽 #WTC23 https://t.co/sz7F5ByfiU pic.twitter.com/KIcH530rOL
— BCCI (@BCCI) April 25, 2023
उपकप्तान को लेकर यह बड़ी अपडेट सामने आई
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि चेतेश्वर पुजारा उपकप्तान होंगे। इस बारे में सभी जानते हैं लेकिन आधिकारिक तौर पर इसका जिक्र नहीं किया गया है। जब हम फाइनल टीम आईसीसी भेजेंगे तो उन्हें उपकप्तान बनाया जाएगा। चेतेश्वर पुजारा ससेक्स के लिए अच्छा कर रहे हैं और उन्हें फॉर्म में देखकर अच्छा लग रहा है।’
NEWS – KL Rahul ruled out of WTC final against Australia.
Ishan Kishan named as his replacement in the squad.
Standby players: Ruturaj Gaikwad, Mukesh Kumar, Suryakumar Yadav.
More details here – https://t.co/D79TDN1p7H #TeamIndia
— BCCI (@BCCI) May 8, 2023
काउंटी क्रिकेट में पुजारा का शानदार प्रदर्शन
भारतीय टीम के टेस्ट विशेषज्ञ खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा इस समय इंग्लैंड के काउंटी क्लब ससेक्स के लिए काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। काउंटी क्रिकेट के इस सीजन में चेतेश्वर पुजारा काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने 4 मैचों में तीन शतक बनाए हैं और काउंटी क्रिकेट में ससेक्स की कप्तानी कर रहे हैं। वहीं, पुजारा ने 115, 35, 18, 13, 151, 136 और 77 के स्कोर के साथ इंग्लैंड में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है।