Urvashi Rautela ने खरीदा 190 करोड़ का घर? – जानें कितनी है उनकी नेटवर्थ और रोज की कमाई

Urvashi Rautela 190 crore House: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला आए दिन चर्चा में रहती हैं। कभी अपनी ड्रेस की वजह से तो कभी अपने रिलेशनशिप…

Urvashi Rautela 190 crore House: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला आए दिन चर्चा में रहती हैं। कभी अपनी ड्रेस की वजह से तो कभी अपने रिलेशनशिप की अफवाहों की वजह से…उर्वशी कान फिल्म फेस्टिवल में ही शिरकत करने को लेकर सुर्खियों में थीं। अब एक बार फिर इसकी चर्चा चारों ओर हो रही है। इस बार उनका मुंबई में खरीदा हुआ महंगा घर सुर्खियों में है। उर्वशी अब दिवंगत फिल्म निर्माता यश चोपड़ा के परिवार की पड़ोसी बनने जा रही हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक उर्वशी ने यह बंगला 190 करोड़ रुपये में खरीदा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उर्वशी रौतेला का ये घर बेहद आलीशान है और घर के बाहर खूबसूरत गार्डन भी है. इसके अलावा इस बंगले में एक पर्सनल जिम, खूबसूरत इंटीरियर मौजूद है। कहा जाता है कि उर्वशी ने अपने दम पर इंटीरियर किया है और इसमें मॉडर्न आर्ट है। बता दें कि उर्वशी लंबे समय से मुंबई में नई जगह की तलाश कर रही थीं।

Urvashi Rautela ने खरीदा 190 करोड़ का घर

हालांकि, उर्वशी ने अपने बंगले के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है।उर्वशी रौतेला का 190 करोड़ का घर मुंबई के पॉश इलाके जुहू में स्थित है, जिसमें एक भव्य बगीचे से लेकर निजी जिम तक की सुविधाएं हैं। सोशल मीडिया पर उर्वशी रौतेला के नए घर से जुड़ी कई खबरें वायरल हो रही हैं और कीमत को लेकर तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं। हालांकि इसी बीच एक्ट्रेस मीरा रौतेला की मां ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि यह फेक है।

मीरा रौतेला ने इस खबर का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा- काश ये सच होता। आपको बता दें कि खबरें थीं कि उर्वशी ने जुहू में 190 करोड़ रुपये का बंगला खरीदा है और यह भी पता चला था कि यह बंगला यश चोपड़ा के बंगले के पड़ोस में है। उर्वशी रौतेला की मां मीरा रौतेला ने 190 करोड़ के घर की खबर का स्क्रीनशॉट इंस्टाग्राम पर शेयर किया और इसे शेयर करने के साथ ही उन्होंने लिखा, ‘इंशाअल्लाह ऐसा दिन जल्द आएगा…और सभी न्यूज चैनलों की दुआ कुबूल होगी.. ।तथास्तु।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Meera Rautela (@meera_rautela)

Urvashi Rautela के बंगले में सारी सुविधाएं

उर्वशी की मां के इस पोस्ट पर लोग जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. पोस्ट में इंशाअल्लाह लिखने के बाद उर्वशी रौतेला की मां ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं। एक ने लिखा, ‘इंशाअल्लाह या भगवान? पाकिस्तान के नसीम खान का कोई मुकाबला नहीं है।’ एक अन्य ने लिखा, ‘इन लोगों को केरल स्टोरी देखने की सख्त जरूरत है।’ दूसरे ने लिखा, ‘अरे आंटी, क्या आपने इस्लाम कबूल कर लिया है?’ फिर आप वह हैं जिसे दुआ की सबसे ज्यादा जरूरत है।

उर्वशी की नेटवर्थ

बहरहाल बंगले की चाहे जो हकीकत हो, उर्वशी के बारे में एक सच बात यह है कि भले ही वे कम फिल्में करती हों, कमाई उनकी कम नहीं है. उनकी नेटवर्थ और कमाई करोड़ों में है. उर्वशी रौतेला की नेटवर्थ 6 मिलियन डॉलर यानी करीब 50 करोड़ रुपये है. वह हर महीने 40 से 50 हजार डॉलर यानी 35-40 लाख रुपये कमाती हैं.

उर्वशी इनदिनों कई अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों में नजर आ रही हैं. वह कई ब्रांड्स के साथ जुड़ी हुई हैं. इनके अलावा वह फिल्मों व म्यूजिक अलबम आदि में काम कर कमाई करती हैं. जैसे-जैसे उनकी लोकप्रियता बढ़ रही है, उनकी कमाई भी बढ़ती जा रही है.