CSK vs GT IPL Final Match: आईपीएल ने टिकटों को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. जिसके मुताबिक दर्शक पुराने टिकट के साथ भी मैच देख सकेंगे. अगर ये टिकट फट भी जाता है तो भी उन्हें स्टेडियम में एंट्री दी जाएगी.
आईपीएल 2023 का फाइनल मैच कल गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाना था। हालांकि, बारिश के कारण मैच रद्द कर दिया गया था। जिसके बाद आज आईपीएल का फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
इससे पहले आईपीएल दर्शकों के लिए एक बड़े अपडेट का ऐलान किया गया है। दर्शकों के लिए अच्छी खबर यह है कि इस मैच को देखने के लिए दर्शकों को नया टिकट नहीं खरीदना होगा, वे अपने पुराने टिकट से मैच देख सकते हैं. लेकिन कुछ बातों का ध्यान रखना होगा।
टिकट फटा होने पर भी मैच देखा जा सकता है CSK vs GT IPL Final
आईपीएल ने दर्शकों के लिए टिकट को लेकर अपडेट शेयर किया है। दर्शक पुराने टिकट के साथ फाइनल मैच देख सकेंगे। लेकिन इसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। अगर आपके पास डिजिटल टिकट यानी मोबाइल टिकट है तो आप मैच नहीं देख पाएंगे। फिजिकल टिकट होने पर ही आप मैच देख सकते हैं। अगर ये टिकट फट भी जाए तो भी आप मैच देख पाएंगे. टिकट पर नंबर और बार कोड होना चाहिए। भले ही वह दो या तीन टुकड़ों में फट गया हो और आपके पास दोनों टुकड़े हों, फिर भी आप मैच देख सकते हैं।
Ready to re-attend the #TATAIPL 2023 #Final today?
Here’s everything you need to know about your Physical tickets 🎟️
Note – There will be no entry without physical tickets pic.twitter.com/B1ondsXvgP
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2023
आज खेला जाएगा CSK vs GT IPL Final
गौरतलब हो कि, महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और हार्दिक पांड्या की टीम गुजरात के बीच फाइनल मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. अब यह सोमवार शाम को खेला जाएगा।
किन परिस्थितियों में आप पुराने टिकट के साथ मैच देख सकेंगे?
पुराना टिकट फटा हुआ है और अगर आपके पास यह फटा हुआ टिकट है तो आप मैच देख सकते हैं। टिकट के फटे हुए हिस्से पर सभी जरूरी जानकारियां होनी चाहिए, तभी इस टिकट से आपको स्टेडियम में एंट्री दी जाएगी।
किस हालत में मैच नहीं देख सकते?
अगर आपके पास सिर्फ डिजिटल टिकट है तो आपको स्टेडियम में एंट्री नहीं दी जाएगी. साथ ही, यदि फटा हुआ टिकट आवश्यक भाग गायब है, तो भी आपको प्रवेश नहीं दिया जाएगा।