अपग्रेड हो रहे है देश के किसान… लाखोँ रुपये की महिंद्रा थार के पीछे लगाया रोटावेटर और फिर शुरू की खेत की जुताई- देखें वीडियो

हमारे देश में लोग किसी भी समस्या से निकलने के लिए जुगाड़ का सहारा लेते हैं और इसीलिए भारत को जुगाड़ का देश भी कहा…

हमारे देश में लोग किसी भी समस्या से निकलने के लिए जुगाड़ का सहारा लेते हैं और इसीलिए भारत को जुगाड़ का देश भी कहा जाता है। भारत के इस खेल से पूरी दुनिया प्रभावित है। आपने कई लोगों को देखा होगा जिनके जुगाड़ इतने मजबूत होते हैं कि बड़े-बड़े इंजीनियर(Engineer) भी उन्हें देखकर सोच में पड़ जाते हैं।

अब ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें एक भाई खेती के लिए ट्रैक्टर की जगह महिंद्रा थार का इस्तेमाल करता नजर आ रहा है। आमतौर पर हमने खेत जोतने के लिए ट्रैक्टर या बैलों का इस्तेमाल होते देखा होगा। लेकिन यह भाई थोड़ा आगे बढ़ गया और थार से खेत जोतने लगा।

वीडियो में दिख रहा है कि एक सफेद रंग की Mahindra Thar एक खेत में है जिसके पीछे एक रोटावेटर लगा हुआ है. जिससे एक व्यक्ति खेत के भीतर हल जोत रहा है। यह थ्रेशर को पूरे खेत में घुमा देता है और कुछ ही मिनटों में पूरे खेत को जोत दिया जाता है। अब सोशल मीडिया में लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Arun Panwar (@arunpanwarx)

वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर अरुण पवार नाम के यूजर ने शेयर किया है। जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं. इस वीडियो को देखने के बाद लोग भी कमेंट करने पर मजबूर हो गए हैं. किसी ने यह भी कहा, “भाई, ऐसे ही खेती करोगे तो ट्रैक्टर कौन खरीदेगा?” तो किसी ने इस शख्स को शाही किसान तक कह दिया है.