सड़क से कोई भी लग्जरी कार(luxury car) गुजर रही हो तो सबकी निगाहें एक पल के लिए वहीं ठहर जाती हैं। तो अगर आप सोने की कार(gold car) देखते हैं…? चौंक गए आप.. आजकल देश के आईटी हब यानी बेंगलुरु की सड़कों पर लग्जरी टैक्सी देखने को मिल रही है, आप भी सोच रहे होंगे कि हमने सड़क पर चलने वाली टैक्सी को लग्जरी का नाम क्यों दिया है? तो आइए हम आपको बताते हैं इसके पीछे की वजह और इस लग्जरी कार में एक दिन की राइड आपको कितना महंगा पड़ेगा।
लोगों की कार को घूरने से केरल का एक बिजनेसमैन इतना नाराज हो गया कि उसने हैरान कर देने वाला काम कर दिया। इस बिजनेसमैन ने अपनी Rolls Royce Phantom को टैक्सी में बदला. अब यह टैक्सी पर्यटकों को ले जाने लगी है। इसका एक दिन का किराया मात्र 25 हजार रुपए है। हालांकि किराया अन्य टैक्सियों की तुलना में अधिक लग सकता है, रोल्स रॉयस फैंटम में एक सवारी और वह भी पूरे दिन के लिए…
डॉ बॉबी चेम्मनुर ने अपनी Rolls Royce को एक टैक्सी में बदल दिया। बॉबी की कंपनी चेम्मनूर ग्रुप के भारत समेत कई अन्य देशों में आउटलेट हैं और वह केरल के प्रमुख कारोबारियों में से एक हैं। बॉबी ने बताया कि लोग उनकी कार को घूरते रहते थे, जो उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं था। कार में सफर करना उन्हें अच्छा नहीं लगता था। इसी वजह से उन्होंने कार को टैक्सी में तब्दील करने का फैसला किया। कार को टैक्सी में बदलने से पहले बॉबी फैंटम के काले रंग को सुनहरे पीले रंग में बदल देता है।
यह ग्लॉसी गोल्डन है जो कार को गोल्डन फील देता है। Rolls Royce के ऊपर टैक्सी लाइट भी लगाई जाती है ताकि लोग इससे भ्रमित न हों। बॉबी ने इस कार का नाम द गोल्डन चेरियट रखा है। इस कार का रजिस्ट्रेशन नंबर भी VIP है, कार का नंबर 0001 है। Rolls Royce Phantom की कीमत सुनकर कोई भी चौंक सकता है. बॉबी ने जिस कार को बेझिझक टैक्सी में तब्दील किया उसकी कीमत 8.99 करोड़ से 10.50 करोड़ रुपये है। इस कार में कई लग्जरी फीचर्स हैं। आपको बता दें कि इस कार की टॉप स्पीड 240kmph है।