न्यूजीलैंड के खिलाफ कल से वेलिंगटन में शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या के सामने सबसे बड़ी चुनौती मैच के लिए सलामी बल्लेबाजों का चयन करना होगा. बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच कल भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे से वेलिंगटन में खेला जाएगा।
How’s that for a Trophy unveil! 🤩 🏆#TeamIndia | #NZvIND
📸 Courtesy: @PhotosportNZ pic.twitter.com/qTazPXpr3R
— BCCI (@BCCI) November 16, 2022
पहले टी20 मैच में ये होंगे ओपनर!
हालांकि न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया की टी20 टीम में ओपनर बनने की ताकत शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन और ऋषभ पंत में है, लेकिन इसके लिए कप्तान हार्दिक पांड्या को ओपनिंग के लिए दो बेहतरीन खिलाड़ियों का चयन करना होगा। बता दें कि अब शुभमन गिल के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को शुरू करने का फैसला किया जा रहा है।
Preps 🔛 for the T20I series opener! 👍 👍#TeamIndia | #NZvIND pic.twitter.com/mfdNQxFhm1
— BCCI (@BCCI) November 16, 2022
पलक झपकते ही उड़ा सकते हैं गेंदबाजों के होश
हम सभी जानते हैं कि शुभमन गिल और ऋषभ पंत दमदार बल्लेबाजी के उस्ताद हैं और ये दोनों बल्लेबाज पलक झपकते ही विरोधी टीम के गेंदबाजों को उड़ा देने की क्षमता रखते हैं. बता दें कि शुभमन गिल दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और ऋषभ पंत बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। इसके लिए शुभमन गिल और ऋषभ पंत टीम इंडिया को दाएं और बाएं हाथ के बल्लेबाजों के संयोजन का शुरुआती विकल्प देते हैं।
TICK..TICK..BOOM 💥💥
All charged up for the #NZvIND T20I series opener#TeamIndia 🇮🇳 pic.twitter.com/AsNSTeMqq8
— BCCI (@BCCI) November 17, 2022
एक छोटा सा मैदान मचा सकता है हंगामा
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम की ओपनिंग करने से टीम इंडिया को मजबूत संतुलन मिल सकता है। ऐसे में अगर ऋषभ पंत ओपन करते हैं तो भारतीय टीम प्रबंधन संजू सैमसन को पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतार सकता है. इसके साथ ही संजू सैमसन न्यूजीलैंड की छोटी पिचों पर कहर ढा सकते हैं और सलामी बल्लेबाज ऋषभ पंत न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहद घातक साबित हो सकते हैं। बता दें कि बाएं हाथ का यह ओपनर किसी भी टीम के लिए हमेशा एक्स फैक्टर साबित होता है।