टीम इंडिया के ये दो दिग्गज खिलाड़ी बन सकते हैं भविष्य के कप्तान! गौतम गंभीर ने दिया बयान 

भले ही पृथ्वी शॉ को बांग्लादेश दौरे के लिए न तो भारत-ए टीम में जगह मिली है और न ही उन्हें टीम इंडिया में चुना…

भले ही पृथ्वी शॉ को बांग्लादेश दौरे के लिए न तो भारत-ए टीम में जगह मिली है और न ही उन्हें टीम इंडिया में चुना जा रहा है, लेकिन गौतम गंभीर का मानना ​​है कि वह कप्तान बन सकते हैं. गौतम गंभीर ने कहा कि भविष्य में टीम इंडिया की कप्तानी के लिए दो विकल्प हैं. हार्दिक पांड्या का पहला नाम गंभीर ने लिया जबकि दूसरा नाम पृथ्वी शॉ का।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by PRITHVI SHAW (@prithvishaw)

बता दें कि हार्दिक पांड्या इस समय टी20 टीम की कप्तानी कर रहे हैं और हाल ही में न्यूजीलैंड सीरीज में भी उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को जीत दिलाई थी. इन सबके बीच वाकई हैरान करने वाली बात यह है कि 2 विश्व कप जीतने वाले गौतम गंभीर ने कप्तानी के लिए पृथ्वी शॉ को नामित किया।

हालांकि गौतम गंभीर ने पृथ्वी शॉ को चुनने के पीछे की वजह भी बताई। इस बारे में उन्होंने कहा कि ‘पृथ्वी शो एक आक्रामक कप्तान बन सकता है। वह बहुत अच्छा प्रदर्शन कर सकता है क्योंकि उसके अंदर आक्रामकता है।’ गंभीर ने आगे कहा कि ‘मैं जानता हूं कि लोग पृथ्वी शॉ की ऑफ-फील्ड हरकतों के बारे में बात करते हैं लेकिन यह कोच और चयनकर्ताओं का काम है। चयनकर्ताओं का काम सिर्फ 15 खिलाड़ियों का चयन करना ही नहीं बल्कि लोगों को सही रास्ते पर ले जाना भी होता है।’

बता दें कि पृथ्वी शॉ की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2018 में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था और उस टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ थे. तो साफ है कि पृथ्वी शॉ के अंदर लीडरशिप क्वालिटी है और उन्हें मौजूदा समय में सबसे कम उम्र के खिलाड़ियों में माना जाता है लेकिन शॉ को फिलहाल टीम इंडिया में जगह नहीं दी गई है.