The Kerala Story Controversy: फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ को लेकर चल रहा विवाद अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। केरल हाई कोर्ट के फिल्म पर बैन लगाने से इनकार के खिलाफ याचिका अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है. वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने मांग की है कि इस मामले की जल्द से जल्द सुनवाई की जाए. चीफ जस्टिस ने 15 मई को सुनवाई करने को कहा है.
View this post on Instagram
केरल हाई कोर्ट ने फिल्म पर रोक लगाने से कर दिया इनकार
बता दें कि केरल हाई कोर्ट ने 5 मई को फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था. कोर्ट ने यह भी कहा कि फिल्म के ट्रेलर में किसी खास समुदाय के खिलाफ कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है। अदालत ने आदेश की घोषणा करने से पहले फिल्म का ट्रेलर देखा। फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने कहा कि इस फिल्म में इस्लाम और मुसलमानों के खिलाफ कुछ भी नहीं है.
View this post on Instagram
फिल्म को पश्चिम बंगाल में बैन करने का मामला सुप्रीम कोर्ट भी पहुंचा
फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ पर पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा रोक लगाने का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। फिल्म निर्माताओं ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर बंगाल सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंध को हटाने और तमिलनाडु सरकार को राज्य में सिनेमाघरों को सुरक्षा प्रदान करने का आदेश देने की मांग की है।
View this post on Instagram
नफरत और हिंसा की किसी भी घटना से बचने के लिए ममता बनर्जी सरकार ने सोमवार को राज्य में फिल्म के प्रदर्शन पर तत्काल प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल पहला राज्य है जिसमें फिल्म पर प्रतिबंध लगाया गया है। वहीं, तमिलनाडु में थिएटर मालिकों ने कानूनी व्यवस्था का हवाला देते हुए फिल्म की स्क्रीनिंग से इनकार कर दिया है।