जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के बिजबेहरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर आतंकियों ने पुलिस और सीआरपीएफ की टीम पर फायरिंग की है. जानकारी मिल रही है कि एक पुलिसकर्मी घायल हुआ है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आतंकियों पर काबू पाने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है.
Jammu & Kashmir | One police personnel injured in terrorist attack on a joint party of police/CRPF in the Bijbehara area of Anantnag; search operation underway
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/4R6nghTgwy
— ANI (@ANI) August 12, 2022
कश्मीर पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी दी है. अनंतनाग के बिजबेहरा इलाके में आतंकवादियों ने संयुक्त पुलिस/सीआरपीएफ नाका पार्टी पर फायरिंग की, पुलिस ने ट्वीट किया। इस आतंकी घटना में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया और उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। जांच चल रही है।
#Terrorists fired upon joint naka party of police/CRPF in #Bijbehara area of #Anantnag. In this #terror incident, one police personnel got injured who was immediately evacuated to hospital for treatment. Area cordoned off. Search in progress.@JmuKmrPolice
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) August 12, 2022
आपको बता दें कि आठ घंटे में यह दूसरी आतंकी घटना है। इससे पहले शुक्रवार को बांदीपोरा में बिहार निवासी एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पिछले 10 महीने में आतंकियों ने बिहार के 7 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी है.