Umesh Yadav team India: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से खेला जाएगा। दोनों टीमों के खिलाड़ियों की घोषणा पहले ही की जा चुकी है। इस बीच भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल चोट के कारण डब्ल्यूटीसी फाइनल से बाहर हो गए हैं और इसके साथ ही जयदेव उनकट के खेलने पर भी सस्पेंस बना हुआ है। इन सबके बीच अब टीम इंडिया के लिए एक अच्छी खबर आई है. बता दें कि टीम इंडिया का एक स्टार तेज गेंदबाज फिट हो गया है.
All smiles with the one & only Mahi Bhai pic.twitter.com/dwaS3QwOSf
— Umesh Yaadav (@y_umesh) April 24, 2023
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव हुए फिट
उमेश यादव आखिरी बार 26 अप्रैल को आरसीबी के खिलाफ खेले थे और तब से उन्हें दरकिनार कर दिया गया है। बता दें कि उमेश को हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई थी, जिससे वह उबर चुके हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, उमेश यादव फिट हैं और पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में केकेआर के चयन के लिए उपलब्ध हैं। हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा या नहीं। वहीं उमेश की फिटनेस भारत के नजरिए से टीम इंडिया के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है.
विदेशी धरती पर मचेगा धमाल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल इंग्लैंड के ओवल में खेला जाना है। ओवल पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है। उमेश यादव हमेशा विदेशों में अपनी शानदार गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने अकेले दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. उन्होंने भारत के लिए 56 टेस्ट मैचों में 168 विकेट लिए हैं।
All in for the prime time@KKRiders 🏏💜#ipl2023 pic.twitter.com/RFH1TPKoZy
— Umesh Yaadav (@y_umesh) March 31, 2023
भारत का दूसरा डब्ल्यूटीसी फाइनल
यह भारत का दूसरा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल है। इससे पहले डब्ल्यूटीसी (2020-21) के फाइनल में भारत न्यूजीलैंड से 8 विकेट से हार गया था। टीम इंडिया ने पिछले 10 साल में एक भी ICC टूर्नामेंट नहीं जीता है। पिछले टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी टीम इंडिया को सेमीफाइनल में इंग्लैंड से 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.