‘मिट्ठू’ को बेटें की तरह रखते है, धूमधाम से मनाया पहेला जन्मदिन- वायरल हुआ वीडियो

बिहार के गया में एक साल के तोते का बर्थडे बड़े ही अनोखे अंदाज में मनाया जाता है. एक तोते का पिंजरे से बाहर आकर…

बिहार के गया में एक साल के तोते का बर्थडे बड़े ही अनोखे अंदाज में मनाया जाता है. एक तोते का पिंजरे से बाहर आकर खुद केक काटने का वीडियो वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर एक परिवार द्वारा अनोखे अंदाज में तोता शिव का बर्थडे केक सेलिब्रेट करने का वीडियो वायरल हो रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Trishul News (@trishulnews)

शिव का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया
हालांकि ज्यादातर घरों में तोते शौक के तौर पर रखे जाते हैं, लेकिन गुयाना में एक परिवार ने ‘मिट्ठू’ को बेटे की तरह गोद लिया है और तोते शिव का जन्मदिन काफी धूमधाम से मनाया है। एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य में घर को सजाया गया, तोते ने बड़ा सा केक काटा और फिर घर वालों और तोते ने भी केक का लुत्फ उठाया. बिहार के गया में मगध विश्वविद्यालय शाखा के अधिकारी अमरनाथ पाठक के परिवार द्वारा तोते का जन्मदिन अनोखे अंदाज में मनाया गया है.

तोते को केक खाने में मज़ा आया
अपने पहले जन्मदिन पर शिव तोते का इस परिवार ने हैप्पी बर्थडे कहकर स्वागत किया था. उसके बाद तोते ने भी हैप्पी बर्थडे कहकर जवाब दिया। हैप्पी बर्थडे कहते हुए स्वीटी केक काटती नजर आ रही हैं। इस बीच तोता प्लास्टिक के चाकू से खुद ही केक काट रहा है। उसके बाद घरवाले और शिव तोता अपनी चोंच से केक खाते हुए मस्ती करते नजर आ रहे हैं. इस अनोखे डिजाइन में तोते के बर्थडे के इस वीडियो को फेसबुक पर पोस्ट किया गया है और इसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं.