Sanju Samson: मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस(Gujarat Titans) ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में पिछले सीजन की उपविजेता राजस्थान रॉयल्स(Rajasthan Royals) से भिड़ंत की। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की टीम ने 7 विकेट पर 177 रन बनाए। जवाब में राजस्थान की टीम ने इस लक्ष्य को 19.2 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। कप्तान संजू सैमसन ने 60 रन बनाए जबकि शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) ने नाबाद 56 रन बनाए.
Attack MODE
! @IamSanjuSamson took on Rashid Khan & how
![]()
Watch those
SIXES
![]()
#TATAIPL | #GTvRR | @rajasthanroyals
Follow the match
https://t.co/nvoo5Sl96y pic.twitter.com/0gG3NrNJ9z
— IndianPremierLeague (@IPL) April 16, 2023
रविवार 16 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग में वह मैच खेला गया, जिसका इंतजार दोनों टीमों के फैंस कर रहे थे। पिछले सीजन के विजेता और उपविजेता का आमना-सामना हुआ था और मैच धमाकेदार रहा था। गुजरात की टीम के 171 रन बनाने के बाद राजस्थान की टीम ने शुरुआत में 2 विकेट लेकर दबाव बनाया, लेकिन कप्तान ने आकर ऐसी बल्लेबाजी की कि मैच पलट गया. संजू सैमसन ने 32 गेंदों में 6 छक्कों की मदद से 60 रन बनाए।
राशिद खान को पीटा:
संजू सैमसन ने इस सीजन में हैट्रिक लेने वाले गुजरात टाइटंस के सबसे अनुभवी और घातक स्पिनर राशिद खान पर निशाना साधा। राजस्थान की बल्लेबाजी के दौरान कप्तान हार्दिक ने अपने बेहतरीन गेंदबाज राशिद को 13वां ओवर डालने की जिम्मेदारी दी. यहां क्या हुआ किसी ने नहीं सोचा। संजू सैमसन ने एक के बाद एक लगातार तीन छक्के जड़े। राशिद खान ने ओवर की दूसरी, तीसरी और चौथी गेंदों पर छक्के जड़े.
A cracking FIFTY for @IamSanjuSamson
…
… but he departs soon after as @gujarat_titans‘ Impact Player Noor Ahmad strikes
![]()
#RR 114/5 after 15 overs in the chase!
Follow the match
https://t.co/nvoo5Sl96y#TATAIPL | #GTvRR pic.twitter.com/OlyByPG9pj
— IndianPremierLeague (@IPL) April 16, 2023
यशस्वी-बटलर फ्लॉप रहे
आईपीएल 2023 में ऐसा पहली बार हुआ जब यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर दोनों सस्ते में पवेलियन लौटे। मोहम्मद शमी ने बटलर को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन भेजा, जबकि हार्दिक पांड्या ने यशस्वी को सिर्फ एक रन के लिए बोल्ड कर दिया।