Sangeeta Bijlani Playfully Punches, Hits Salman Khan: अर्पिता खान शर्मा(Arpita Khan) और आयुष शर्मा(Aayush Sharma) ने हाल ही में एक ईद पार्टी का आयोजन किया जिसमें कई बॉलीवुड हस्तियों ने भाग लिया। इस पार्टी (Arpita Khan-Aayush Sharma Eid Party) में अरबाज खान, सलमान खान(Salman Khan) से लेकर शहनाज गिल, पलक तिवारी, जगपति बाबू, कंगना रनौत समेत कई सेलेब्स पहुंचे लेकिन पार्टी में जिसने सबका ध्यान खींचा वह संगीता बिजलानी हैं.
Salman Khan के साथ एक्ट्रेस संगीता बिजलानी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जो सभी को पसंद आ रहा है. इस ईद पार्टी की तमाम तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा Salman Khan की एक्स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी का वीडियो भाईजान के साथ उनकी गजब की बॉन्डिंग को दर्शाता है. फिल्मों में अपने विलेन को घूंसे मारते नजर आते हैं Salman Khan.
लेकिन यहां पार्टी में उनकी एक्स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी ने उनके गाल पर एक प्यार भरा मुक्का जड़ दिया.ऐसा करते ही Salman Khan की भी हंसी छूट गई. इस वीडियो में Salman Khan मुस्कुरा रहे हैं और कुछ कह रहे हैं और तभी संगीता बिजलानी Salman Khan को बड़े प्यार से मुक्का मारती नजर आ रही हैं. बहरहाल, यह दोनों के बीच हुई मीठी नोक-झोंक का वीडियो है। Salman Khanऔर संगीता बिजलानी के इस वायरल वीडियो पर यूजर्स जमकर अपना प्यार बरसा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘भाई और संगीता की जोड़ी बहुत प्यारी लग रही है।’
View this post on Instagram
वहीं कुछ लोग इस वीडियो पर हार्ट और स्माइली इमोजी भी भेज रहे हैं. आपको बता दें कि एक जमाने में बॉलीवुड गलियारे में संगीता बिजला के साथ Salman Khan के अफेयर के बारे में सभी जानते थे लेकिन कुछ सालों बाद दोनों अलग हो गए। हालांकि आज भी उनके बीच दोस्ती का खूबसूरत बंधन है, जो किसी भी इवेंट या फैमिली पार्टी में देखा जा सकता है। कुछ समय पहले दोनों की एक तस्वीर भी सामने आई थी, जिसमें Salman Khan एक्ट्रेस के माथे पर किस करते नजर आ रहे थे।