Ranji Trophy 2022-23: रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप-बी मैच में असम और हैदराबाद आमने-सामने हैं. दोनों टीमों के बीच यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. हालांकि, असम की दूसरी पारी में रियान पराग ने आक्रामक बल्लेबाजी की। युवा ऑलराउंडर ने सिर्फ 28 गेंदों में 78 रन बनाए। रियान पराग ने अपनी पारी में 8 चौके और 6 छक्के लगाए।
चार विकेट चटकाए, फिर ठोक डाले 78 रन
वहीं इस मैच की बात करें तो हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए असम की टीम को 205 रन पर समेट दिया। जवाब में हैदराबाद की टीम 208 रन पर ऑल आउट हो गई। इस तरह हैदराबाद को 3 रन की बढ़त मिल गई। असम की दूसरी पारी में रियान पराग ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। ऑलराउंडर ने 278.57 की स्ट्राइक रेट से 28 गेंदों में 78 रन बनाए। इसके अलावा रियान पराग ने पारी में 8 चौके और 6 छक्के लगाए.
Brought out the 𝘢𝘢𝘨 in Riyan Parag. 🔥 pic.twitter.com/8MKZNfkYIn
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) December 28, 2022
राजस्थान रॉयल्स की बांछें खिलीं
एक से एक लाजवाब शॉट, बेहतरीन बल्लेबाजी कर पराग ने सुर्खियां बटोर लीं। हालांकि वह शतक से चूक गए। उन्हें रवि तेजा ने रोहित रायडू के हाथों कैच आउट कर पवेलियन भेजा। असम ने दूसरी ईनिंग में 3 विकेट खोकर 130 रन बना लिए हैं। पहली ईनिंग में असम ने 205 रन बनाए थे। वहीं हैदराबाद ने 208 रन बनाए। रियान पराग की धुआंधार बैटिंग देख आईपीएल से पहले राजस्थान रॉयल्स की बांछें खिल गई हैं।
सौराष्ट्र के खिलाफ मचा चुके हैं तहलका
असम के इस खिलाड़ी ने न केवल फर्स्ट क्लास क्रिकेट, बल्कि लिस्ट ए में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। 13-16 दिसंबर के बीच सौराष्ट्र के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी रियान ने तहलका मचा दिया था। उन्होंने पहली ईनिंग में 76 और दूसरी में 95 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। साथ ही गेंदबाजी में भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए चार विकेट चटका डाले थे। पराग की शानदार परफॉर्मेंस ने सनसनी मचा दी है।