Rishabh Pant in IPL: आईपीएल 2023 से पहले दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका लगा है. हाल ही में इस टीम के कप्तान Rishabh Pant एक हादसे का शिकार हो गए। जिसके बाद इस खिलाड़ी की सर्जरी हुई। सर्जरी के बाद Rishabh Pant स्वस्थ हो रहे हैं। इस वजह से वह क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। Rishabh Pant आईपीएल 2023 सीजन में नहीं खेल पाएंगे। हालांकि ऋषभ पंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वह दिल्ली कैपिटल्स का मैच देखने के लिए अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचे।
The accident which he had, was enough for anyone to give up and sulk and yet he is smiling and fighting.
Rishab pant, you are a champion on and off the field. Come back soon, Cricket is waiting ❤️ #IPL2023 #RishabhPant pic.twitter.com/pmbPZUm0hW— UmranMalik (@UmranMalik21) April 4, 2023
Rishabh Pant दिल्ली कैपिटल्स को सपोर्ट करने स्टेडियम पहुंचे
दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस की टीमें अरुण जेटली स्टेडियम में आमने सामने हैं। जबकि ऋषभ पंत इस मैच में अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स को सपोर्ट करने अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचे हैं। हालांकि ऋषभ पंत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा लंबे समय बाद अपने पसंदीदा खिलाड़ी को देखकर फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स में अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
I’m not crying, Are you🥺.
I don’t know why i am feeling emotional..
After nearly 97 days the wait has over .🥹
Missing you champ…But today is the special…special…special ..day in my life..🥹🥺❤️🙇#RishabhPant@RishabhPant17#DCvsGT pic.twitter.com/zfDTpvCaM6— 🆁🅿 17 ☆ 𝒜𝐵𝐻𝐼𝒩𝒜𝒩𝐼 ☆ (@ABHINANI1709) April 4, 2023
गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की
गौरतलब है कि आज अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच खेला जा रहा है। इस मैच की बात करें तो गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी है. समाचार लिखे जाने तक दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 7 ओवर में 2 विकेट पर 63 रन बना लिए हैं। पृथ्वी शो के अलावा मिचेल मार्श भी पवेलियन लौट चुके हैं. मोहम्मद शमी ने दोनों खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया। फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर और सरफराज खान क्रीज पर हैं।
पहले ऐसी खबरें थीं कि एक दुर्घटना से उबर रहे ऋषभ पंत आईपीएल 2023 में अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स को सपोर्ट करने स्टेडियम पहुंचेंगे. दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ डीडीसीए के संयुक्त सचिव राजन मनचंदा ने इसकी पुष्टि की है. पंत 4 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाले मैच में दिल्ली का समर्थन करने के लिए अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचेंगे।