आवारा पशुओं के कारण अब तक सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है। फिर राजकोट में ऐसी ही एक और घटना सामने आई है। सड़क पर आवारा गाय ने तीन मिनट तक लगातार वृद्ध को रोंदा। यह पूरी घटना राजकोट के गोपाल चौक के पास की है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजकोट में गोपाल चौक के पास स्काई किड्स स्कूल के सामने रसिकलाल नाम के एक वृद्ध व्यक्ति घर जा रहे थे. इसी बीच सामने खड़ी गाय ने अचानक रसिकलाल पर हमला कर दिया। जैसे ही रसिकलाल जमीन पर गिरे, गाय लगातार तीन मिनट तक अपने सींगों और पैरों से रोंद्ती रही। इसी दौरान रसिकलाल गंभीर रूप से घायल हो गए और उसकी मौत हो गई।
રખડતા ઢોરે વધુ એક માસુમનો જીવ લીધો#rajakot #trishulnews #gujarat #Viralvideo #video pic.twitter.com/8jVeH2WKBg
— Trishul News (@TrishulNews) November 16, 2022
पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। इस घटना को लेकर रसिकलाल के बेटे वैभव ने गाय मालिक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. आपको बता दें कि राजकोट में पहली बार आवारा पशु के शिकार का पहला अपराध दर्ज किया गया है. वहीं रसिकलाल के बेटे ने कहा कि कार्रवाई नहीं हुई तो वह खाना छोड़ कर कमिशनर ऑफिस के पास बैठ जाएगा.
सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि रसिकलाल शांति से गुजर रहे है, वहीं अचानक सामने खड़ी गाय रसिकलाल पर टूट पड़ती है. रसिकलाल को तीन मिनट से लगातार रोंद्ती है। रसिकलाल गाय से बचने के कई प्रयास करते है, लेकिन गाय रसिकलाल को छोड़ने के लिए तैयार नहीं है। गाय रसिकलाल पर चारों पैरों से हमला करने लगती है। पता चला है कि सिर पर अधिक वार करने से रसिकलाल मौके पर ही बेहोश हो जाते है।
इससे पहले भी गुजरात के कई शहरों में आवारा पशुओं की वजह से कई लोगों पर जानलेवा हमले हो चुके हैं, साथ ही कई मौतें भी हो चुकी हैं. हालांकि, आवारा पशुओं के लिए नगर पालिका व्यवस्था की लापरवाही के कारण एक और व्यक्ति की जान चली गई है.