ग्लोबल हंगर इंडेक्स (Global Hunger Index) की रिपोर्ट सामने आई है जिसमें भारत के लिए बेहद चिंताजनक रैंक सामने आई है। इस रिपोर्ट में 121 देशों की सूची में भारत को 107वां स्थान मिला है। बता दें कि युद्धग्रस्त अफगानिस्तान को छोड़कर भारत दक्षिण एशिया के लगभग हर देश से पिछड़ रहा है। ग्लोबल हंगर इंडेक्स वैश्विक, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर भूख को व्यापक रूप से मापने और ट्रैक करने का एक उपकरण है। भूख की यह रिपोर्ट पूरे देश में चर्चा का विषय बन गई है। इस संबंध में आरोप-प्रत्यारोप भी सामने आ रहे हैं। इस बाबत कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है.
भूख और कुपोषण में भारत 121 देशों में 107वें स्थान पर!
अब प्रधानमंत्री और उनके मंत्री कहेंगे, ‘भारत में भुखमरी नहीं बढ़ रही है बल्कि दूसरे देशों में लोगों को भूख ही नहीं लग रही है।’
RSS-BJP कब तक असलियत से जनता को गुमराह कर, भारत को कमज़ोर करने का काम करेगी?
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 16, 2022
हंगर इंडेक्स रिपोर्ट को लेकर राहुल गांधी का ट्वीट
ग्लोबल हंगर इंडेक्स की रिपोर्ट पर राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, ‘भूख और कुपोषण के मामले में भारत 121 देशों में 107वें स्थान पर है. उन्होंने पोस्ट में लिखा कि अब प्रधानमंत्री और उनके मंत्री कहेंगे कि देश में भूख नहीं बढ़ रही है. भारत लेकिन दूसरे देशों के लोग भूखे हैं। उन्होंने एक ट्वीट में आगे कहा, आरएसएस और भाजपा कब तक सच्चाई से गुमराह करेंगे, भारत को कमजोर करने के लिए काम करेंगे। राहुल गांधी के साथ, मल्लिकार्जुन खड़गे और पी चिदंबरम सहित नेताओं ने केंद्र पर हमला किया है सरकार।
मल्लिकार्जुन खड़ग को भी लगा झटका
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, मोदीजी के पास कोई और बहाना रह गया है? उन्होंने कहा कि भारत फिर से भूख सूचकांक में नीचे आ रहा है। उन्होंने कहा कि जिसके चलते यह स्थिति पैदा हुई है। बीजेपी इस मामले में तथ्यों को छिपाने की कोशिश कर रही है.
India has fallen on the hunger index yet again ,now ranking 107, lagging behind every south asian country except Afghanistan.
BJP’s living in denial & trying to suppress facts has led India to this massive crisis.
Are there anymore excuses still left, Modi ji?
— Mallikarjun Kharge (@kharge) October 15, 2022
केंद्र सरकार ने खारिज की रिपोर्ट
भारत सरकार ने इस रिपोर्ट का खंडन किया है। शनिवार को केंद्र सरकार को बताया गया कि रिपोर्ट जमीनी हकीकत से अलग है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सरकार द्वारा किए गए कार्यों को जानबूझकर नजरअंदाज किया जा रहा है. केंद्र सरकार ने कहा कि यह प्रतिक्रिया भारत की छवि खराब करने की कोशिश थी और सरकार ने कहा कि हर साल गलत जानकारी देना ग्लोबल हंगर इंडेक्स की पहचान है.