India vs Bangladesh: भारत और बांग्लादेश के बीच आज खेला जाएगा तीन मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे, रोहित की नजर बुधवार को शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में हार का बदला लेने और जीत की पटरी पर लौटने की होगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक आज के मैच में रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ दो बड़े बदलाव कर सकते हैं।
गौरतलब है कि पहले वनडे में टीम इंडिया को रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश टीम के खिलाफ 1 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. अब आज का मैच दोनों ही टीमों के लिए अहम है, एक तरफ तो रोहित शर्मा जीत के साथ वापसी करने की कोशिश करेंगे, वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश की कोशिश जीत दर्ज कर सीरीज अपने नाम करने की होगी.
#BANvIND pic.twitter.com/q2rCFEcc2x
— BCCI (@BCCI) December 6, 2022
टीम इंडिया में हो सकते हैं दो बदलाव-
सूत्रों के मुताबिक. आज के मैच में टीम इंडिया में दो बड़े बदलाव की संभावना लगभग पहले मैच में अक्षर पटेल अनफिट होने की वजह से बाहर हो गए थे, लेकिन आज उन्हें मौका दिया जा सकता है. एक अन्य बदलाव में ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर के चोटिल होने से युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक को आज टीम में शामिल किया जा सकता है.
#BANvIND pic.twitter.com/q2rCFEcc2x
— BCCI (@BCCI) December 6, 2022
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन-
भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग XI –
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, कुलदीप सेन, उमरान मलिक
बांग्लादेश टीम की संभावित प्लेइंग XI –
लिटन दास (कप्तान, विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शांति, यासिर अली, आसिफ हुसैन, महमूदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन, हसन मिराज, शाकिब अल हसन, मुस्तफिजुर रहमान, नमस अहमद, इबादत हुसैन