वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को बुरी तरह मात दी. टीम इंडिया की इस हार पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने भारत पर निशाना साधा है. अब इस वर्ल्ड कप के फाइनल में पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने होंगी। पाकिस्तान के फाइनल में पहुंचने पर शबाज ने खुशी से ट्वीट किया और टीम इंडिया की हार का जिक्र किया। जिस पर भारतीय फैंस ने उन्हें ट्रोल कर दिया।
शाहबाज ने उस रविवार का भी जिक्र किया जब इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच फाइनल होगा। इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के सेमीफाइनल मैच के स्कोर और इंग्लैंड के उस स्कोर का भी जिक्र किया जिसमें सेमीफाइनल में दोनों टीमों को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. अब फाइनल मैच 13 नवंबर, रविवार को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।
So, this Sunday, it’s:
152/0 vs 170/0
🇵🇰 🇬🇧 #T20WorldCup
— Shehbaz Sharif (@CMShehbaz) November 10, 2022
जानकारी के लिए बता दें कि शहबाज शरीफ इन दिनों इंग्लैंड में हैं। वह पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री अपने भाई नवाज शरीफ से मिलने लंदन पहुंचे हैं। उन्होंने लंदन में बैठकर ट्वीट किया कि इस रविवार 152/0 और 170/0 यानि टी20 वर्ल्ड कप का मैच पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा. उनके ट्वीट को भारतीय प्रशंसकों ने ट्रोल किया और बाबर आजम की टीम के आंकड़ों की याद दिला दी।
Trolling badhiya kar lete ho Shehbaz Sharif. Lekin awaam trolling ke liye vote nahi deti. Apna dhyaan mulk ki behtari par lagao. Ye chidhane aur taunt maarne ka kaam aam logo par chhod do. Prime Minister ki tarah behave karo yaar.
— THE SKIN DOCTOR (@theskindoctor13) November 10, 2022
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को जवाब देते हुए यूजर्स ने लिखा कि आप पाकिस्तान या इंग्लैंड को किसका समर्थन करेंगे क्योंकि आपका पैसा इंग्लैंड में ही लगाया गया है। इसके अलावा एक यूजर ने लिखा कि आप पाकिस्तान के प्रधानमंत्री हैं या प्राइम कॉमेडियन? तो एक यूजर ने पाकिस्तान को 1971 के युद्ध की याद दिलाते हुए कहा कि आपका स्कोर 93000/0 है। सिर्फ भारतीय यूजर्स ही उनके ट्वीट पर ट्रोल नहीं हुए। पाकिस्तान के लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया है.