बॉलीवुड(Bollywood) की मशहूर एक्ट्रेस आलिया भट्ट(Alia Bhatt) लगातार किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। तो हम सभी जानते हैं कि उसने अभी 4 महीने पहले एक बेटी को जन्म दिया और उसका नाम “राहा” रखा। बच्चे को जन्म देने के बाद आलिया अपने काम पर लौट आई हैं और अपने लुक को पहले जैसा ही बना लिया है.
इसी बीच हाल ही में मां बनीं Alia Bhatt का एक सिजलिंग वीडियो सामने आया है, जिसमें वह ‘नटू नटू’ गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं। आलिया का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि आलिया साड़ी में पूरी एनर्जी के साथ डांस कर रही हैं। उनके चाहने वाले सोशल मीडिया पर अपनी फेवरेट एक्ट्रेस की तारीफ करते नहीं थकते.
alia bhatt so HOT FOR THIS WTF. QUEEN TOOK NAATU NAATU TO NEXT LEVEL!! 😭 pic.twitter.com/NhsOIOtFHL
— anushka. (@softiealiaa) February 27, 2023
Alia Bhatt ने बीते रविवार को ‘जी सिनेमा अवॉर्ड्स 2023’ फंक्शन में शिरकत की। इस फंक्शन में उन्होंने मशहूर गाने ‘नाटू नटू’ पर डांस कर सभी को अपना दीवाना बना लिया था. आखिरी वीडियो में आलिया के साथ आयुष्मान खुराना और उनके भाई अपारशक्ति खुराना भी डांस करते नजर आ रहे हैं। एक्ट्रेस का ये डांस एनर्जी से भरपूर है और वीडियो के आखिर तक उनके पैर नहीं रुक रहे हैं.
अवॉर्ड फंक्शन में Alia Bhatt ने अपनी सुपरहिट फिल्म ‘गंगूबाई काठियाबाड़ी’ के गाने ‘ढोलिदा’ पर धमाकेदार एंट्री की, जिसमें उनका अंदाज फिल्म में गंगूबाई जैसा ही था. आलिया ने अपनी एंट्री से वहां मौजूद सभी को प्रभावित किया। बता दें कि आलिया भट्ट जूनियर एनटीआर और रामचरण की फिल्म ‘आरआरआर’ में भी नजर आई थीं। उन्होंने इसमें राम चरण की पत्नी का रोल प्ले किया था. फिल्म का निर्देशन एसएस राजामौली ने किया था।
this woman had a baby just 4 months ago and look at her ??? there is no one in comparison of alia bhatt truly the greatest pic.twitter.com/Sf8gICfvjc
— 𓅪 (@alfiyastic) February 26, 2023
Alia Bhatt के काम की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ और ‘जी ले जरा’ में नजर आएंगी। आलिया रणवीर सिंह के साथ ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आएंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आलिया भट्ट की यह फिल्म 28 जुलाई 2023 को रिलीज होगी.