MI will not qualify in the playoffs: आईपीएल 2023(IPL 2023) की सभी टीमों ने अब तक अपने 13 मैच खेले हैं। यानी अब हर कोई एक मैच बचा रहा है। लेकिन मौजूदा समय में सिर्फ एक ही टीम आईपीएल प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर पाई है। गुजरात टाइटंस(Gujarat Titans) के अलावा किसी और टीम को प्लेऑफ का टिकट नहीं मिल सकता है.
वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच शुक्रवार को हुए मुकाबले के बाद मामला और गंभीर हो गया है। आरसीबी की इस जीत से दूसरी टीमों की टेंशन दोगुनी हो गई है। साथ ही मुंबई इंडियंस के प्लेऑफ से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।
मुंबई इंडियंस की जगह ले सकती है RCB
मुंबई इंडियंस की टीम ने इस साल के आईपीएल में खराब शुरुआत के बाद जोरदार वापसी की। लेकिन अब उस पर एक बार फिर प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. आइए समझते हैं कि आरसीबी की टीम उनके लिए कैसे खतरा बन गई है।
इस समय आरसीबी की टीम 13 मैचों में 14 नंबर के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है। वहीं मुंबई की टीम भी हर पोजीशन पर है लेकिन खराब रन रेट के चलते उनकी टीम पांचवें नंबर पर आ गई है.
मुंबई को हराया(MI will not qualify)
आरसीबी ने सनराइजर्स के खिलाफ मैच जीतकर मुंबई को हरा दिया है। यहां से अगर मुंबई इंडियंस अपना दूसरा मैच जीत भी जाती है तो उसकी टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो सकती है। दरअसल इस समय RCB का रन रेट काफी अच्छा है. अगर चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स अपना आखिरी मैच जीत जाती हैं।
🤩 अगदीच same to same 🤌#OneFamily things. 💙#MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians #IPL2023 #TATAIPL @ImRo45 MI TV pic.twitter.com/msJpKDhO6n
— Mumbai Indians (@mipaltan) May 19, 2023
वहीं RCB की टीम लीग स्टेज का आखिरी मैच खेलेगी। ऐसे में अगर मुंबई अपने आखिरी मैच में नेट रन रेट सही कर भी लेती है तो आरसीबी को पता चल जाएगा कि उसे अपना आखिरी मैच कितना जीतना है। अगर ऐसा होता है तो आरसीबी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी और मुंबई बाहर हो जाएगी।