Liam Livingstone:भारत मे क्रिकेट का महासंग्राम आईपीएल(IPL) की शुरुआत हो चुकी है। जिसमे रोज फैंस के लिए आतिशी पारियों का शमा बांधा जाता है।जहां सभी टीमें एक-दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं, वहीं कई टीमों में ऐसे खिलाड़ी हैं जो किसी कारण से टीम में शामिल नहीं हो पाए थे, अब वे जुड़ रहे हैं. इसमें पंजाब किंग्स के एक ऐसे खिलाड़ी का नाम आता है, जिसके छक्के मारने की कला सभी जानते हैं। उनके ज्यादातर छक्के मैदान के बाहर आते हैं। अब वह अपनी आईपीएल टीम से जुड़ गए हैं।
पंजाब किंग्स से जुड़े Liam Livingstone
गुजरात के खिलाफ पंजाब किंग्स में हुई इस खतरनाक ऑलराउंडर की एंट्री, मैदान के बाहर छक्के लगाने में हैं माहिर पिच से सीधा मैदान के बाहर छक्के जड़ने से मशहूर खिलाड़ी इंग्लिश ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) हाल मे ही अपने टीम पंजाब किंग्स से जुड़ गए है। लियाम चोट के कारण आईपीएल का ओपनिंग मैच खेलने भारत नहीं आए थे। जिसके कारण पंजाब किंग्स पिछली टीम मैच मे इनके बिना ही मैदान पर उतरे थे। आपको बता दें कि पंजाब किंग्स ने 2022 के मेगा ऑक्शन में इस खिलाड़ी को 11.50 करोड़ रुपये की मोटी सैलरी पर अपने खेमे में शामिल किया था। लियाम को लेकर पंजाब किंग्स के पास ये एडवांटेज ये है कि शानदार बल्लेबाजी के साथ लियाम टीम को विकेट निकाल कर देते है।
All the focus is on 𝐨𝐧𝐞 𝐦𝐚𝐧! 📸@liaml4893 is ready to Roar 🦁#JazbaHaiPunjabi #SaddaPunjab #PunjabKings #TATAIPL pic.twitter.com/wo7boR6Qvk
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 12, 2023
Liam Livingstone लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए मशहूर हैं
आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस की डिफेंडिंग चैंपियनशिप को लियाम ने मात दी, जिसमें लियाम ने गुजरात के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को सीधे मैदान से बाहर के दर्शन करवाए थे। लियाम लिविंगस्टोन ने मोहम्मद शमी पर 117 मीटर लंबा छक्का लगाया। खिलाड़ी, प्रशंसक, अंपायर, यहां तक कि खुद लिविंगस्टोन (लियाम लिविंगस्टोन) भी उनके द्वारा लगाए गए छक्कों की लंबाई और ऊंचाई से दंग रह गए। कमेंटेटर्स ने इसे अपने जीवन में अब तक का सबसे लंबा छक्का बताया।
पंजाब को 6वें पायदान से पहले पर ले जाएंगे Liam Livingstone
राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपने शुरुआती दो मैच जीतने के बाद, वे हैदराबाद के खिलाफ अपनी जीत की लय को जारी रखने के लिए पूरे जोश के साथ मैदान में उतरे लेकिन पंजाब मैच हार गया। हालांकि इस हार के बाद भी टीम फिलहाल अंक तालिका में चार अंकों के साथ छठे स्थान पर है।
अब लियाम जैसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है जिससे पंजाब किंग्स की ताकत बढ़ेगी और टीम ज्यादा जीत के साथ और ऊपर जाएगी। आज पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच जबरदस्त मुकाबला होगा।